ETV Bharat / state

कांगड़ा के जवान की परेड के दौरान की हार्ट अटैक से मौत, दो दिन पहले लौटा था ड्यूटी पर

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:36 PM IST

कांगड़ा के एक सैनिक की परेड के दौरान हर्ट अटैक से मौत हो गई. दीपक कुमार सेना के विंग-19 पंजाब के पठानकोट में कार्यरत था और परेड के दौरान दीपक अचानक गिर गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.

Kangra jawan dies of heart attack
कांगड़ा के जवान की परेड के दौरान की हार्ट अटैक से मौत.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के एक सैनिक की पठानकोट में परेड के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान फतेहपुर उपमंडल की पंचायत स्थाना का रहने वाला था. जवान की पहचान 38 वर्षीय दीपक कुमार के तौर पर हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार 19 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे और इन दिनों पठानकोट में कार्यरत थे. पठानकोट में सुबह परेड के दौरान दीपक अचानक गिर गया. जवान को तुरंत आर्मी अस्पताल भर्ती करवाया गया और वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

दीपक शर्मा को मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गयी. पठानकोट और धर्माशाला की आर्मी टुकड़ियों ने दीपक कुमार को अंतिम सलामी दी. वहीं, दीपक के चचेरे भाई अनिल कुमार ने चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान नायब तहसीलदार और सेना के अधिकारियों ने जवान की पार्थिव देह को पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि दी.

बताया जा रहा है जवान दीपक मौत के दो दिन पहले ही शनिवार को परिवार वालों से मिलने आया था और शाम को वापस ड्यूटी पर चला गया.

ये भी पढ़ें: सूरत नेगी के आरोपों पर विक्रमादित्य का पलटवार, देश मे बढ़ रहे पीएम मोदी के 'अंधभक्त'

Intro:जिला कांगड़ा के एक सैनिक की परेड के दौरान हर्ट अटैक आने से मौत हो गई। जवान फतेहपुर उपमंडल की पंचायत स्थाना का रहने वाला था। जवान की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार स्थाना का 38 वर्षीय दीपक कुमार सेना के विंग 19 पंजाब के पठानकोट में कार्यरत था। पठानकोट में सुबह परेड दौरान जवान अचानक गिर गया जिसे तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। Body:दीपक शर्मा को आज सैन्य सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव में अन्तिम विदाई दी गयी। पठानकोट व धर्माशाला की आर्मी टुकड़ी ने दीपक कुमार को सलामी दी। वहीं चचेरे भाई अनिल कुमार ने दीपक कुमार की चिता को मुखागनि दी। इस दौरान नायब तहसीलदार और सेना से आये अधिकारियों ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि भेंट कर श्रद्धांजलि दी। Conclusion:बताया जा रहा है जवान दीपक मौत के दो दिन पहले ही शनिवार को परिवार वालों से मिलने आया था और शाम को वापस ड्यूटी पर चला गया।
विसुअल
सैनिक को अंतिम विदाई देते आर्मी के जवान।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.