ETV Bharat / state

ICC Cricket World Cup 2023: 27 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, तैयारियों में जुटा एचपीसीए

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:50 PM IST

27 सितंबर को धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लाई जा रही है. जिसके स्वागत के लिए स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बता दें, यह ट्रॉफी 27 सितंबर को सुबह साढ़े आठे बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, ट्रॉफी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में लाने से पहले शहीद स्मारक और मैक्लोडगंज ले जाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.. (ICC Cricket World Cup 2023) (ICC Cricket World Cup Trophy In Dharamshala)

World Cup trophy Will Brought To Dharamshala
27 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

धर्मशाला: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अगले माह होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों से पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को धर्मशाला लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यह ट्रॉफी 27 सितंबर को सुबह 8:30 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, ट्रॉफी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में लाने से पहले शहीद स्मारक और मैक्लोडगंज ले जाया जाएगा. इन स्थानों पर कुछ समय के लिए ट्रॉफी को रखा जाएगा. जिससे कि क्रिकेट प्रेमी इसे निहार सकें और सेल्फी भी ले सकें.

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को धर्मशाला में कहां-कहां ले जाएगा, इसका रोडमैप तैयार करने में एचपीसीए जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो 27 सितंबर को ट्रॉफी को शहर में घुमाने के बाद दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में लाया जाएगा. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप मुकाबलों के लिए निर्धारित मैदानों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को ले जाया जा रहा है. इसी कड़ी में धर्मशाला भी ट्रॉफी को लाया जाएगा.

मैचों की सफलता को लेकर 26 सितंबर को होगी पूजा: धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के 5 मैचों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एचपीसीए द्वारा क्षेत्र के पीठासीन इंद्रूनाग देवता के मंदिर में 26 सितंबर को पूजा अर्चना की जाएगी. इस दौरान कन्या पूजन भी होगा. इंद्रूनाग देवता में पूजा अर्चना के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. गौरतलब है कि धर्मशाला में किसी भी बड़े आयोजन से पहले श्री इंद्रूनाग देवता के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की जाती है. एचपीसीए द्वारा इस परंपरा का निर्वहन हर बार किया जाता है.

ट्रॉफी को लेकर रोडमैप किया जा रहा है तैयार: बता दें कि इस बार भी एचपीसीए श्री इंद्रूनाग देवता मंदिर में मैचों की सफलता की कामना करेगी. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी 27 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसको लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है. साथ ही 26 सितंबर को श्री इंद्रूनाग मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023: 1 अक्टूबर से शुरू होगी ऑफलाइन टिकटों की बिक्री!, धर्मशाला में जुटेंगे दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.