ETV Bharat / state

धर्मशाला में भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, राकेश चौधरी ने मिशन रिपीट का किया दावा

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 8:49 AM IST

धर्मशाला में रविवार को भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान में राकेश चौधरी ने लोगों से वोट मांगकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई, जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली है. (Huge crowd at BJP rally in Dharamshala) (Himachal Assembly Election 2022)

Dharamshala BJP Candidate Rakesh Choudhary
धर्मशाला में भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में रविवार को भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी ने अपनी बात कहकर लोगों से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की. (Huge crowd at BJP rally in Dharamshala)

महाजनसंपर्क अभियान में राकेश चौधरी ने रविवार को कोतवाली बाजार धर्मशाला, खन्यारा रोड़, कैंट रोड़ व योल बाजार में लोगों से मिले और अपने हक में उनसे वोट देने की अपील की. साथ ही वे गोरखा भवन श्याम नगर, योल, सराह, सकोह उपरेहड़, सकोह पंजलेहड़, सकोह जटेहड़, कोतवाली बाजार व सुक्कड़ में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. (BJP Rally in Dharamshala)

इसी दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई है जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली है. भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी (Dharamshala BJP Candidate Rakesh Choudhary) ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में माहौल भाजपा के पक्ष में है. कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

महा जनसंपर्क अभियान के तहत उनके साथ मुख्यातिथि के रुप में सांसद किशन कपूर व स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा, मेयर ओंकार नेहरिया, सर्वचंद गलोटी, मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी, सचिन, सुनिल मनोचा सुनिता शर्मा, गायत्री कपूर, रंजू रस्तोगी भी साथ थे. Dharamshala Assembly constituency).

ये भी पढ़ें: आज हिमाचल में भाजपा की 24 रैलियां-जनसभाएं, यहां रहेंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.