ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित इलाकों के लिए सेना को चिनूक हेलीकॉप्टर तैयार रखने के लिए कहा गया है: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 3:45 PM IST

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर रखी है. वहीं, सेना से आग्रह कर चिनूक हैलीकॉप्टर तैयार रखने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर और इंदौरा में मंड में काफी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. इसको देखते हुए सरकार ने इसके लिए प्रशासन को तैयार रहने के साथ ही सेना से भी तैयार रहने को कहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांगड़ा के जयसिंहपुर में भी काफी नुकसान की खबर आ रही है. इसके अलावा इंदौरा मंड में भी रात को पानी छोड़ा गया है और यहां काफी क्षेत्र में पानी के नीचे दब गया है. यहां लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर रखी है. इसके अलावा सेना से आग्रह कर चिनूक हैलीकॉप्टर तैयार रखने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि इस आपदा में किसी की जान न जाए और इसमें सरकार सफल भी हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 साल बाद यह आपदा आई है. सरकार चुनौती मानकर इससे निपट रही है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी कहा कि वे आपदा की चुनौती में सरकार का साथ दें. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से कहा कि यह राजनीति करने का कोई समय नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विधानसभा सत्र आने वाला है, उसमें विपक्ष राजनीतिक कर सकता है, लेकिन अभी सरकार को सहयोग दीजिए. उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि वे आपदा की इस घड़ी में हिमाचल के लिए केंद्र सरकार से अंतरिम राहत राशि की पहली किश्त दिलाए. उन्होंने कहा कि कहा कि आपदा में अंतरिम राहत राशि के लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बातचीत की है और केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय टीम भेजी गई है. इस टीम के आकलन के आधार पर हिमाचल को राहत राशि मिलने की उम्मीद है.

शांता कुमार का किया धन्यवाद: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आपदा में प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ की है और साथ में इस आपदा में सरकार का सहयोग सभी से करने की अपील भी पूर्व मुख्यमंत्री ने की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि शांता कुमार ने आपदा में सरकार के कार्यों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शांता कुमार दो बार हिमाचल के मुख्यमत्री रहे हैं वो अपनी नीतियों के कारण जनता में लोकप्रिय रहे हैं. शांता कुमार ने पत्र के अलावा फोन पर उनसे इस बारे में बात की है. यही नहीं पूर्व सीएम ने टिवट कर भी कहा है कि आपदा के समय उनकी सरकार अच्छा कार्य कर रही है. इसके लिए उन्होंने शांता कुमार का धन्यवाद भी किया. सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा कि इस आपदा के समय सभी को मिलकर कार्य करना है. हिमाचल को अपने पैरों पर खड़ा करना है, सरकार इस दृष्टि से भी कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: नाहन में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फहराया तिरंगा, कहा-हिमाचल में लिखेंगे विकास की नई गाथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.