ETV Bharat / state

हिमाचल विस शीतकालीन सत्र के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू, 19 दिसंबर से शुरू होगा सत्र

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 4:54 PM IST

Himachal Pradesh Assembly Winter Session 2023: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र तपोवन में स्थित विधानसभा भवन में 19 से 23 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसमें 5 दिन का सेशन होगा. सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

HIMACHAL PRADESH ASSEMBLY WINTER SESSION 2023
19 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल का शीतकालीन सत्र

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा भवन में 19 से 23 दिसंबर को होने जा रहे शीतकालीन सत्र के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. विधानसभा परिसर में रखरखाव तथा रंग रोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. साथ ही धर्मशाला से तपोवन और कांगड़ा से तपोवन की ओर जाने वाले मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है. सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सारे प्रबंध किए जा रहे हैं.

सत्र में भाग लेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि की भी उचित व्यवस्था की जाएगी. शीतकालीन सत्र को लेकर सरकारी गेस्ट हाउस को भी चमकाने का कार्य चला हुआ है, इसके साथ ही रहने के लिए निजी होटलों के कमरों को भी बुक किया जाएगा. विधानसभा परिसर और इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी विस्तार से योजना बनाई गई है, जिला प्रशासन ने विधानसभा सत्र के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सत्र के दौरान दौरान लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, पुलिस, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क, अग्निशमन, परिवहन सहित अन्य विभाग सभी तैयारियां को समय रहते पूरा करने में लगे हुए हैं. वही, कांगड़ा पुलिस ने भी अपना ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है ताकि सत्र के दौरान धर्मशाला आने-जाने वाले लोगों को जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े. वहीं, जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सत्र से पहले पुलिस वालों को उनकी ड्यूटी बता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 19 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होगा 5 दिन का सेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.