ETV Bharat / state

19 दिसंबर से तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र, डीसी कांगड़ा ने सभी विभागों को जारी किए दिशा निर्देश

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:40 AM IST

DC Kangra Meeting on HP Assembly Winter Session in Dharamshala: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 की तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.

DC Kangra Meeting on HP Assembly Winter Session in Dharamshala
हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र 2023 को लेकर बैठक

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक शुरू होने जा रहा है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन स्थित सदन भवन में आयोजित होगा. इसी के तहत डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने तपोवन में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए उचित प्रबंधों और व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस साल धर्मशाला के तपोवन में होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र अगले महीने की 19 तारीख को प्रस्तावित है. जिसके चलते सभी विभाग तय समय से पहले ही विधानसभा सत्र के सफल संचालन के लिए अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर लें और तैयारियां पूरी कर लें. बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और विधानसभा सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई.

डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सत्र में भाग लेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने की उचित व्यवस्था की जाए. इस मौके पर विधानसभा परिसर और इसके आसपास पार्किंग आदि को लेकर भी चर्चा की गई. डीसी कांगड़ा ने शीतकालीन सत्र के के दौरान स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कालेज में स्पेशल अरेंजमेंट करने के निर्देश दिए हैं.

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बैठक में पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग, पुलिस प्रशासन, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, फायर ब्रिगेड, परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी जानकारी ली. डीसी कांगड़ा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को विधानसभा सत्र से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान बैठक में एडीसी रोहित राठौर, एएसपी विवेक लखनपाल, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रामोत्रा समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: 19 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होगा 5 दिन का सेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.