HP Board 12th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 1:30 PM IST

HP Board 12th Result 2022

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित (HP Board 12th Result 2022) कर दिया है. परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जिसे छात्र हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बार 12वीं का रिजल्ट 93.91 फीसदी रहा. पूरी खबर पढ़ें...

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया (HP Board 12th Result 2022) है. परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जिसे छात्र हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर (hpbose 12th result) सकते हैं. इस बार 12वीं का रिजल्ट 93.91 फीसदी रहा. एक बार फिर रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है और आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 में सिर्फ लड़कियों ने ही जगह बनाई है. इस बार कुल 88,013 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा (himachal board Result) दी थी. जिसमें से 82,342 छात्र पास हुए हैं. घुमारवीं की वाणी गौतम (HP Board topper Vani Gautam) इस बार हिमाचल की टॉपर हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी- प्रदेश में टॉप-10 में जगह बनाने वाले कुल 92 विद्यार्थी हैं जिसमें 76 छात्राएं और सिर्फ 16 छात्र हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 10 में कुल 20 में विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, आर्ट्स में टॉप-10 में सभी छात्राएं हैं. साइंस स्ट्रीम में टॉप-10 पर मैरिट में रहने वाले कुल 53 में से 39 छात्राएं हैं और 14 छात्र हैं. इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप-10 पर मैरिट में रहने वाले कुल 19 में से 17 छात्राएं और 2 छात्र हैं.

टॉपर छात्राएं- घुमारवीं की वाणी गौतम इस बार 12वीं की स्टेट टॉपर हैं. वाणी ने कुल 494 अंक (98.8%) हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर 3 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है. जिसमें बिलासपुर जिले के झंडुता की अक्षिता शर्मा, कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां की शगुन राणा और हमीरपुर जिले के गोपाल नगर के क्षितिज शर्मा का नाम शामिल है. इन तीनों ने ही 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं.

आर्ट्स और कॉमर्स में सरकारी स्कूल के टॉपर- 12वीं के टॉपर्स के हिसाब से स्कूलों का विश्लेषण करें तो आर्ट्स के 20 में से 19 टॉपर सरकारी स्कूलों से हैं. जबकि साइंस के टॉपर्स में ज्यादातर निजी स्कूलों के हैं. साइंस के कुल 53 टॉपर्स में से सिर्फ 14 सरकारी स्कूल से हैं जबकि 39 निजी स्कूलों के विद्यार्थी हैं. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स में भी सरकारी स्कूल के छात्र अधिक हैं. कॉमर्स के कुल 19 टॉपर्स हैं जिनमें से 12 सरकारी और 7 निजी स्कूलों के हैं.

पिछले 5 सालों के नतीजे
पिछले 5 साल का रिजल्ट

पिछले 5 सालों के नतीजे- पिछले साल के मुकाबले इस साल 1.14% फीसदी बेहतर रहा है. पिछले साल जहां रिजल्ट 92.77% रहा था वहीं इस बार ये 93.91% है. हालांकि पिछली बार 1,00,799 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 93,438 छात्र पास हुए थे. जबकि इस बार 88,013 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है और 82,342 पास हुए हैं. इस साल 1889 छात्र फेल हुए हैं जबकि 3379 की कंपार्टमेंट आई है. पिछले साल 5220 फेल हुए थे औऱ 702 की कंपार्टमेंट आई थी. बीते 5 सालों के नतीजों के लिहाज से इस साल सबसे अच्छा रिजल्ट रहा है.

Last Updated :Jun 18, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.