ETV Bharat / state

'सच बोलने वालों की आवाज को दबा रही मोदी सरकार, सरकारी एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग'

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:53 PM IST

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले पर कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सच बोलने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है. जो सच बोलता हैं उसके पीछे ईडी, सीबीआई लगा दी जाती है.

कृषि मंत्री चंद्र कुमार
कृषि मंत्री चंद्र कुमार

कृषि मंत्री चंद्र कुमार.

कांगड़ा: केंद्र की मोदी सरकार संसद में सच बोलने वालों के खिलाफ तानाशाही का रूप धारण किए हुए है. जो भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बयान देता है, उस पर झूठे मुकदमे बनाए जाते हैं और उसे परेशान किया जाता है. यह बात प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने शुक्रवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का प्रयोग किया जा रहा है.

चंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जो उथल पुथल देखने को मिल रही है, ऐसा यूपीए सरकार के कार्यकाल में कभी भी नहीं देखा गया. मोदी सरकार की देश विरोधी नीतियों के कारण आज प्रजातन्त्र का मान सम्मान गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सच को छुपाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता सच को जान चुकी है. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रजातन्त्र में आजादी का हनन हो रहा है. कोई सच बोले तो उसके पीछे ईडी, सीबीआई लगा दी जा रही है. मोदी सरकार सरकारी तंत्र का गलत प्रयोग कर विपक्ष की आवाज को दबा रही है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कौन सा जुर्म किया था जो वे माफी मांगे. भाजपा द्वारा लगातार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है. लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इतना ही नहीं राहुल गांधी के खिलाफ भी घटिया शब्दों का प्रयोग होता है, तब भाजपा के नेताओं पर मामले दर्ज क्यों नहीं होते. उन्होंने कहा कि भाजपा के जो सांसद विपक्ष के खिलाफ घटिया बयानबाजी करते आ रहे हैं, उनकी सदस्याता को क्यों रद्द नही किया गया.

चंद्र कुमार ने कहा कि मोदी राज में चोर बैंको का पैसा लेकर विदेश भाग गए, उनके खिलाफ करवाई क्यों नहीं होती. क्यों मोदी राज में उनहे संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब यह लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ेंगे. कर्नाटक के चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

देश मे चल रही नफरत की राजनीति: शुक्रवार को सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने भी प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में इन दिनों नफरत की राजनीति चल रही जो कि सही नहीं है. राहुल गांधी मामले में उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों द्वारा उन्हें पप्पू कहा गया था, लेकिन उन्होंने कोई भी एफआईआर नहीं करवाई. राहुल गांधी देश के नेता हैं, ऐसे में वे जनता के हक की बात करने के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा से उनकी सदस्यता को रद्द करना गलत है. जिस तरह से आज भाजपा के लोग दबाव की राजनीति करना चाह रहे हैं, भविष्य में यह राजनीति के लिए गलत साबित होगी. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, उस परिवार के बलिदान को याद रखना चाहिए.

ये भी पढे़ं: राहुल गांधी के मामले पर बोली प्रतिभा सिंह, कहा- मोदी सरकार तानाशाह बन लोकतंत्र की कर रही हत्या

Last Updated : Mar 31, 2023, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.