ETV Bharat / state

2 फरवरी को 'दौड़ेगी' स्मार्ट सिटी धर्मशाला, हॉफ मैराथन में 200 से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 1:29 PM IST

धर्मशाला में 2 फरवरी को जिला प्रशासन और इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. जानिए पूरी खबर.

Half marathon to be held in Dharamshala on February 2
2 फरवरी को दौड़ेगी स्मार्ट सिटी धर्मशाला

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 2 फरवरी को जिला प्रशासन और इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन ने हॉफ मैराथन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हॉफ मैराथन 2020 सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला से युद्ध संग्रहालय होते हुए मैकलोडगंज-धर्मशाला से गुजरकर वापिस क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में समाप्त होगी.

बता दें कि हॉफ मैराथन में लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे. हॉफ मैराथन को तीन भागों में बांटा गया है. पहले चरण में 21.5 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7 बजे सिंथैटिक ट्रैक से होते हुए धर्मशाला-मैकलोडगंज और वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी. दूसरे चरण में 10 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7.15 बजे सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला-शिवालिक स्कूल से होते हुए वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला और 5 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7.30 बजे सिंथैटिक ट्रैक से होते हुए धर्मशाला सिविल अस्पताल से गुजरते हुए वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला प्रशासन ने हॉफ मैराथन के लिए पुलिस विभाग को ट्रैफिक और स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, डॉक्टर और पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि 2 फरवरी को धर्मशाला में हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.

राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला प्रशासन और इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से आयोजित की जाने वाली हॉफ मैराथन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को ट्रैफिक व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस और डाक्टर्स सहित दवाइयों की व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: हिमाचल-बड़ौदा की टीमें मैच के आखिरी दिन होंगे आमने-सामने

Intro:धर्मशाला- दो फरवरी को धर्मशाला दौड़ेगा। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 2 फरवरी को जिला प्रशासन और इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने हॉफ मैराथन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हॉफ  मैराथन 2020 सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला से युद्ध संग्रहालय होते हुए मैकलोडगंज-धर्मशाला तथा वापिस स्टेडियम धर्मशाला में समाप्त होगी। हॉफ  मैराथन में लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे। हॉफ  मैराथन को तीन भागों में विभाजित किया गया है।






Body:जिसमें 21.5 किलोमीटर प्रात: 7 बजे सिंथैटिक टै्रक धर्मशाला-मैकलोडगंज और वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी। 10 किलोमीटर  प्रात: 7.15 बजे सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला-शिवालिक स्कूल वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला तथा 5 किलोमीटर प्रात: 7.30 बजे सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला सिविल अस्पताल वापिस सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में समाप्त होगी। जिला प्रशासन ने हॉफ मैराथन के लिए पुलिस विभाग को ट्रैफिक और स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, डॉक्टर व पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।




Conclusion:वही डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि 2 फरवरी को धर्मशाला में हॉफ  मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन और इंडिया एंडुरेंस के सहयोग से आयोजित की जाने वाली हॉफ  मैराथन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा पुलिस विभाग को टै्रफिक व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस व डाक्टर्स सहित दवाइयों की व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.