ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत के लिए कारगर सिद्ध होगा देश का आम बजट: राकेश शर्मा

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:46 PM IST

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने बजट की सराहना करते हुए मोदी सरकार के इस बजट को आत्मनिर्भर भारत के लिए मील का पत्थर बताया है. देश के हर एक जिला में टेस्टिंग लैब हो एवं 17 नए हेल्थ इमरजेंसी सेंटर की स्थापना के लिए इस बजट में 64180 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

BJP State Media Incharge
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी

कांगड़ाः भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने बजट की सराहना करते हुए मोदी सरकार के इस बजट को आत्मनिर्भर भारत के लिए मील का पत्थर बताया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट आपदा के समय अवसर की सृजनता करने वाला है और भविष्य में प्रत्येक क्षेत्र के समुचित विकास में सहायक सिद्ध होगा.

बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को मिला विशेष अधिमान

कोरोना महामारी के कारण देशवासियों में यह आस जगी हुई थी कि उचित स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध करवाने के लिए इस बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र को विशेष अधिमान दिया जाए. उसी अपेक्षा को पूरा करते हुए बजट में 2 लाख 38 हजार करोड़ की राशि आबंटित कर 137 प्रतिशत का इजाफा किया है.

वरिष्ठ नागरिकों को आईटीआर भरने से छूट

देश के हर एक जिला में टेस्टिंग लैब हो एवं 17 नए हेल्थ इमरजेंसी सेंटर की स्थापना के लिए इस बजट में 64180 करोड़ की व्यवस्था की गई है. 75 वर्ष की आयु पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को आईटीआर भरने से छूट देकर वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जल्द ही पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना लांच करेगी.

राकेश व सुमीत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को 15वें वित्तायोग की संस्तुति के आधार पर 81977 करोड़ आगामी पांच वर्षों में मिलेंगे. राज्य विशिष्ट अनुदान में इस वित्तवर्ष में प्रदेश को 1420 करोड़ प्राप्त होंगे जो कि प्रदेश में गग्गल व मंडी के नागचला में एयरवेज के लक्ष्य को हासिल करने मे कारगर सिद्ध होंगे.

फसल के लिये एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाने की व्यवस्था

स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि इस बजट में किसानों की फसल के लिये एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021 में किसानों को गेंहू की खरीद पर एमएसपी के माध्यम से 75,100 करोड़ रुपये आवंटित किये गये और धान खरीद के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गये. उन्होंने कहा कि रूरल आर्थिक ढांचे की मजबूती के लिए किसानों के कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा देश में 5 नए कृषि हब बनाए जाएंगे और एक हजार से अधिक मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा.

वन नेशन- वन राशन कार्ड की योजना

वित्त वर्ष 2022 में शिक्षा के विस्तार के लिए पिछले वर्ग के बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल व उच्च शिक्षा के लिए कमीशन स्थापित करने की योजना है. प्रवासियों के लिए देश के भीतर वन नेशन- वन राशन कार्ड की योजना को लागू किया जा रहा है.

उज्जवला योजना में 1 करोड़ नए कनेक्शन

उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना में 1 करोड़ नए कनेक्शन दिए जाएंगे एवं आगामी 3 साल में नई गैस ट्रांसपोर्ट पॉलिसी के तहत 100 जिलों में गैस पाइपलाइन अलग से बिछाई जाएगी।वहीं पर शहरों के लिए 2 लाख 87 हजार करोड़ रुपये से जल जीवन मिशन को लॉन्च किया जाना इस बजट में प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें: सेफ नहीं किन्नौर की सड़कों पर सफर, लोगों ने की पैरापिट-क्रैश बैरियर लगाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.