ETV Bharat / state

Fatehpur Assembly Seat Result: फतेहपुर से मंत्री राकेश पठानिया हारे, कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया ने हासिल की जीत

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:18 PM IST

फतेहपुर विधानसभा सीट पर कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया हार गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने राकेश पठानिया को हराया है. भवानी सिंह पठानिया को 26249 वोट मिले हैं, जबकि मंत्री राकेश पठानिया को 20696 वोट मिले हैं. (Fatehpur Assembly Seat Result) (HP Poll Result 2022)

Fatehpur Assembly Seat Result
फतेहपुर विधानसभा सीट पर मतगणना

फतेहपुर: कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर मंत्री राकेश पठानिया हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने राकेश पठानिया मात दी है. भवानी सिंह पठानिया को 26249 वोट मिले हैं, जबकि मंत्री राकेश पठानिया को 20696 वोट मिले हैं. कृपाल सिंह परमार तीसरे और राजन सुशांत चौथे नंबर पर हैं. फतेहपुर से आम आदमी पार्टी के राजन सुशांत की जमानत जब्त हो गए हैं.

हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन बार कांग्रेस ने राज किया है. तो वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया ने इस सीट से तीन बार चुनाव लड़ा और जनता ने उन्हें जीत दिलवाई. साल 2019 के उप चुनावों में भी यहां की जनता ने स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी सिंह पठानिया को जीत दिलवाई. भाजपा के उम्मीदवार बलदेव ठाकुर को हर का मुंह देखना पड़ा था लेकिन इस मर्तबा इस विधानसभा सीट के चुनावी समीकरण बदल चुके थे क्योंकि भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाल परमार ने भाजपा का दामन छोड़ आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है. (Fatehpur Assembly Seat) (Political equation of Fatehpur) (Fatehpur Assembly Seat Result)

फतेहपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी: फतेहपुर विधानसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में थे. इनमें से कांग्रेस से भवानी सिंह पठानिया, भाजपा से राकेश पठानिया, आम आदमी पार्टी से डॉ. राजन सुशांत, बसपा से तिलक राज चुनावी मैदान में थे, वहीं निर्दलीय के रूप में कृपाल परमार, डॉ. अशोक कुमार सुमन, विजय कौंडल और संजय शर्मा चुनावी मैदान में थे.

फतेहपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया: राकेश पठानिया वर्तमान में प्रदेश के वन मंत्रीऔर नूरपुर से विधायक थे. नूरपुर से ट्रांसफर होकर फतेहपुर पहुंचे राकेश पठानिया ने चुनावों के दौरान इस विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार तो खूब किया, लेकिन इस सीट की हमेशा से यह खासियत रही है कि इस सीट पर किसी भी बाहरी व्यक्ति ने जीत दर्ज नहीं की है.

कांग्रेस उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया: कांग्रेस के उम्मीदवार भवानी पठानिया की कि जाए तो उप चुनावों में भी उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार बलदेव ठाकुर को हरा कर जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार भी भवानी पठानिया के जीत के कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि भाजपा पार्टी के अंदर इस मर्तबा अंतर्कलह ने अपना डेरा जमाए हुआ था.

कृपाल परमार राजनीति के माहिर खिलाड़ी: राजनीति में माहिर कृपाल परमार ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजन सुशांत के साथ हाथ मिलाकर राकेश पठानिया को हराने की बिसात बिछा दी थी. इस दौरान राकेश पठानिया के खिलाफ क्षेत्र में कई पोस्टर भी लगाए गए, लेकिन यह पोस्टर किसने और क्यों लगवाए यह कहना उचित नहीं होगा. कृपाल परमार इस विधानसभा सीट से एक बार राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं.

कौन हैं AAP उम्मीदवार राजन सुशांत: वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजन सुशांत ने भी इस विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. इससे पहले भाजपा पार्टी में रहते हुए राजन सुशांत राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं. राजन सुशांत ने भी अपना चुनाव प्रचार खूब जोर शोर से किया था. (Himachal Election Result 2022)

फतेहपुर सीट पर मतदान प्रतिशत: साल 2017 के विधानसभा के चुनावों में यहां की जनता ने 71.15 फीसदी मतदान किया था, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र की जनता ने 70.88 प्रतिशत ही मतदान किया है. इसमें 29,607 पुरुष व 33,254 महिलाओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया है. (Himachal Assembly Election Result 2022)

ये भी पढ़ें: ज्योतिष के 'एग्जिट पोल' में भी हिमाचल-गुजरात में बीजेपी सरकार, उत्तराखंड के ज्योतिषी का दावा

Last Updated :Dec 8, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.