ETV Bharat / state

कांगड़ा में शुरु हुआ नशा विरोधी हस्ताक्षर अभियान, राकेश पठानिया और DC ने की शुरुआत

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:49 PM IST

धर्मशाला में प्रदेश पुलिस के नशा विरोधी अभियान की विधायक राकेश पठानिया और डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापती ने शुरुआत की. पिछले दो महीने में जिला में 10 नशा तस्करों को भी पकड़ा जा चुका है.

drug awareness campaign started in kangra
drug awareness campaign started in kangra

धर्मशालाः हिमाचल पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नूरपुर में हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया, जिसमें विधायक राकेश पठानिया और डीसी कांगड़ा विशेष तौर पर मौजूद रहे.

इस दौरान नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि नशे के खिलाफ जारी अभियान में क्षेत्र में पिछले दो महीने में 10 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है, जो नशे के कारोबार में शामिल रहे. नशा शौक से शुरु होकर आदत का रुप ले लेता है और फिर जान लेकर ही दम लेता है. नशे का प्रकोप पूरे परिवार को सहन करना पड़ता है.

वीडियो.

राकेश पठानिया ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरुक होना चाहिए और इसे सख्ती से ना कहना होगा. नशे के लिए जागरूकता को लेकर एसपी जिला कांगड़ा से अभियान को शुरू किया है. यह अभियान धरातल तक जाएगा और युवाओं में इस बात को लेकर जागरूकता आएगी कि नशे से जितना दूर रहें उतना अच्छा है.

विधायक पठानिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए नूरपुर में 15 जिम खोल दिए गए हैं. जनवरी से विभिन्न पंचायत में खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. विधायक पठानिया ने कहा कि नशा तस्करों पर भी नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है.

Intro:धर्मशाला- नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि नशे के खिलाफ जारी अभियान में नूरपुर क्षेत्र में पिछले दो माह में 10 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है, जो नशे का कारोबार करते थे। अब परिस्थितियां पहले जैसी नहीं है, अब मच्छली छोटी हो या बड़ी सभी पर कार्रवाई हो रही है। अच्छी बात यह है कि जो नशे के साथ पकड़ा जा रहा है, वो छूट नहीं रहा, जबकि पहले ऐसे लोग जुगाड़ करके रातों-रात जमानत ले लेते थे, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। पठानिया  आज धर्मशाला एसपी कार्यालय में नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। 





Body:पठानिया ने कहा कि जब तक हम नशे के खिलाफ अवेयरनेस को यूथ तक नहीं लेकर जाएंगे कि नशा एक बार भी आप ट्राई करोगे तो भी यह जहर है, तब तक यह सार्थक नहीं होगा। मार्केट में ड्रग्स का ग्राहक ही नहीं होगा तो नशा बिकेगा कहां। पठानिया ने कहा कि नशे के जागरूकता को लेकर एसपी जिला कांगड़ा से अभियान को शुरू किया है, मैं उम्मीद करता हूं कि मिशन कामयाब होगा, मिशन धरातल तक जाएगा और युवाओं में इस बात को लेकर जागरूकता आएगी कि नशे से जितना दूर रहें उतना अच्छा है। 






Conclusion:पठानिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए नूरपुर में 15 जिम इंस्टाल कर दिए हैं। जनवरी से हम एक कैलेंडर जारी करने वाले हैं, जिसके तहत हर पंचायत में टूर्नामेंट शुरू करने वाले हैं। वालीबॉल का एक ट्रायल किया जा चुका है तथा इसे उच्च स्तर लेकर जाएंगे, जिसका समापन जन्माष्टी के साथ किया जाएगा। पठानिया ने कहा कि नशे को बेचने के लिए ड्रग पेडलर द्वारा जो चेन बनाई जाती है, उसको एसपी जिला कांगड़ा ने अभियान के तहत पहल करते यह सुनिश्चित किया है कि हम ग्राहक को ही मार्केट में न रहने दें। मार्केट में कस्टमर नहीं होगा तो चेन कैसे बनेगी। इसके लिए जागरूकता जरूरी है। नशे के खिलाफ अभियान से काफी फर्क पड़ा और इसमें बहुत ज्यादा और करने की जरूरत है। इसी कड़ी में आज नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान धरातल तक जाने का बहाना है, एक हस्ताक्षर से कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन इससे अवेयरनेस जरूर जाएगी। जब आप अभियान का हिस्सा बन जाएंगे तो खुद जागरूक हो जाएंगे कि मैं खुद नशा न करूं और दूसरों को भी नशा करने से रोकूं। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.