ETV Bharat / state

IPL 2023 Dharamshala: IPL की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला, DC कांगड़ा ने लिया तैयारियों का जायजा

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:22 PM IST

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 मई और 19 मई को आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे. आईपीएल मैचों की धर्मशाला में सफल मेजबानी के लिए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया.

DC Kangra Dr. Nipun Jindal reviewed Preparation in Dharamshala Cricket Stadium for IPL Match 2023
धर्मशाला में IPL की मेजबानी के लिए DC कांगड़ा ने लिया तैयारियों का जायजा

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में IPL के दो मैच 17 मई और 19 मई को खेले जाने हैं. 17 मई को पंजाब और दिल्ली तथा 19 मई को पंजाब और राजस्थान की टीमों के बीच यहां क्रिकेट मैच खेला जाएगा. आईपीएल के दोनों मैचों की धर्मशाला में सफल मेजबानी के लिए मंगलवार को उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यहां संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में उन्होंने दोनों मैचों के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.

डीसी कांगड़ा ने मैच के आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस विभाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आस-पास के क्षेत्र में मरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा.

डीसी कांगड़ा ने विद्युत विभाग एवं नगर निगम धर्मशाला के पदाधिकारियों को उक्त क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटों के मरम्मत कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों को मैच के आयोजन के दौरान धर्मशाला शहर और क्रिकेट मैदान के आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन के निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने कहा कि मैच के आयोजन के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नंबरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे. उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए.

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम में आगजनी संबंधी आपातकालीन प्रबंधों का निरीक्षण करने तथा आवश्यक अग्निशमन सेवाएं सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मैचों के आयोजन के दौरान अस्पताल में विशेष वार्ड और डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा, मैच के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस आपातकालीन वाहन क्रिकेट मैदान में तैनात किया जाए.

उपायुक्त ने कहा कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में बेहतर तरीके से निपटने के लिए पूर्व तैयारी के तौर पर स्टेडियम के समीप भीड़ प्रबंधन को लेकर मॉक एक्सरसाईज की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को पार्किंग स्थल से क्रिकेट मैदान तक लाने के लिए शटल सेवा का उपयोग किया जाएगा. उपायुक्त ने एचपीसीए अधिकारियों से शटल सेवा के लिए बसों की तैनाती के लिए कहा. बैठक में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश कुमार, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ धर्मशाला के जीएम सेवानिवृत कर्नल एचएस मिन्हास, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार, सह सचिव विशाल शर्मा, कोषाधिकारी विक्रम ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Dharamshala IPL Match 2023: धर्मशाला में 1 दशक बाद मई में होंगे 2 IPL मैच, ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.