ETV Bharat / state

पालमपुर में 1 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से जलाशय का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, डिप्टी सीएम बोले ये रहेगी प्राथमिकता

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:03 PM IST

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालमपुर के आईमा में अमृत परियोजना के तहत एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से जलाशय के जीर्णोद्वार कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई आपदा से जल शक्ति विभाग को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर... (Deputy CM Mukesh Agnihotri).

Deputy CM laid stone foundation in palampur
पालमपुर में जलाशय जीर्णोद्धार कार्य का उप मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को पालमपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आईमा में अमृत परियोजना के तहत एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार राहत, पुनर्वास और विकास पर विशेष प्राथमिकता देगी, ताकि आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हुई आपदा से जल शक्ति ने विभाग को 2000 करोड़ का नुकसान हुआ है. प्रदेश में पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाने के लिए जल शक्ति विभाग को 61 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी हैं.

दरअसल, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालमपुर के आईमा में अमृत परियोजना के तहत जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भारी बारिश के चलते आठ हजार करोड़ का नुकसान और 300 से अधिक लोग इस मानसून का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार युद्व स्तर पर राहत और पुनर्वास कार्यक्रम चला रही है और अपने स्रोतों से जो भी राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए किया जा सकता है, वो किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के पुनर्वास पर विशेष फोकस किया जा रहा है, प्रभावित लोगों को त्वरित प्रभाव के साथ फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में जल शक्ति की सभी योजनाओं का अपडेट डाटा बेस तैयार किया जाएगा. जिसमें निर्माणाधीन योजनाओं को भी शामिल किया जाएगा, ताकि परियोजनाओं की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके और जल शक्ति महकमें को सुदृढ़ बनाया जा सके. इसके साथ ही जल शक्ति विभाग के सभी भवनों के बारे में भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं, इसमें जल शक्ति के ऐसे भवनों की रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कहा गया है, जो अभी उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के दौरान राज्य की पहाड़ियों के दरकने और भूस्खलन के कारण कई मकान ढह रहे हैं, इसके साथ ही सड़कों पर भी मलबा एकत्रित हो जाता है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों के दरकने को लेकर वैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी, ताकि भविष्य में भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर मकान इत्यादि नहीं बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके.

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में नशे के दूर करने के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है. हर रोज नशे को बेचने वाले पकड़े जा रहा हैं और एक साल के अन्दर चिट्टे के और नशे को बेचने वालो को प्रदेश से खत्म कर दिया जाएगा. बता दें, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालमपुर पथ परिवहन परिसर का भी मुआयना किया और निगम कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने चालक परिचालक विश्राम गृह के लिए अतिरिक्त राशि मुहैया करवाए जाने के आदेश जारी किए. यही नहीं परिसर में खाली पड़ी जमीन के लिए मास्टर प्लान बनाने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: Shimla Landslide: खतरें में शिमला शहर का अस्तित्व, पुलिस लाइन कैथू और कोमली बैंक इलाके में लैंडस्लाइड, कई मकानों पर छाए संकट के बादल!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.