ETV Bharat / state

ज्वालाजी: नाहरवन में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : May 9, 2021, 10:59 PM IST

ग्राम पंचायत नाहरवन के जंगलों में रविवार को मिले शव इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ज्वालाजी और रक्कड़ पुलिस के आलाधिकारियों सहित धर्मशाला से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

PHOTO
फोटो

ज्वालामुखी: पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहरवन के जंगलों में रविवार को मिले शव की शिनाख्त पुलिस अभी तक नही कर पाई है. दरअसल ज्वालामुखी के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहरवन के वार्ड नम्बर 5 से बीते 22 अप्रैल को सैर के दौरान सेवानिवृत अध्यापक प्रकाश जग्गी लापता हुए थे.

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

परिजनों ने अपने तौर पर तला करने के बाद भी प्रकाश जग्गी के ना मिलने पर थाना ज्वालामुखी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा कई थी. जिसमें गांव के ही 8 लोगों के खिलाफ अपहरण करने के आरोप लगाए गए हैं.

नाले के पास पड़ा मिला शव

हालांकि गुमशुदगी की रिपोर्ट आने के बाद से ही पुलिस ने प्रकाश जग्गी को ढूंढने का सर्च अभियान छेड़ रखा था, इसी बीच 18 दिन बीत जाने के बाद पुलिस को एक अज्ञात शव नाहरवन के जंगल में एक नाले के पास पड़ा हुआ मिला. नाले में शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ज्वालाजी और रक्कड़ पुलिस के आलाधिकारियों सहित धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.

घटना स्थल पर मौजूद रही आई फॉरेंसिक टीम

वहीं, तकरीबन 3 से भी ज्यादा घण्टे तक मौजूद रही धर्मशाला से आई फॉरेंसिक टीम ने यहां हरेक साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. हालांकि शव मिलने के बाद सबसे पहले पुलिस ने गुमशुदा प्रकाश जग्गी के परिजनों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया तो परिजनों का इस पर कहना था कि शव के स्वेटर व जूते तो उनके ही है, परन्तु परिजनों ने शव के क्षतिग्रस्त होने के कारण शंका जाहिर की है.

प्रकाश जग्गी के लड़के का कहना है कि जो स्वेटर और जूता है वह उसके पापा का ही है, लेकिन ये शव उनका नही है. वहीं, परिजन बाद में शव को यहां से न उठाने को लेकर अड़े रहे और एसपी कांगड़ा के समक्ष ही शव को उठाने की मांग करते रहे.

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही दूर होगी आंशका

हालात देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को पूरा आश्वासन दिया कि वह मामले की पूरी जांच करेंगे. इस बीच एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने परिजनों से शव को लेकर हुई आंशका के चलते उसका डीएनए करवाने की भी बात कही है. जिसकी रिपोर्ट 10 दिन के भीतर आ जाएगी व शव को लेकर परिजनों के मन में चली शंका भी दूर होगी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने भी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही मृत की मौत के सही कारण पता चल पाएंगे. जांच पूरी होने के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से निपटने में सरकार पूरी तरह से नाकाम, लोगों को छोड़ा राम भरोसे: राजीव शुक्ला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.