ETV Bharat / state

Trading App Fraud in Himachal: सावधान! ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को बना रहे ठगी का शिकार

author img

By

Published : May 5, 2023, 4:38 PM IST

साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में फंसाने के लिए आए दिन नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. अब ट्रेडिंग ऐप के नाम पर हिमाचल में साइबर अपराधी लोगों को अपना ठगी का शिकार बना रहे हैं. क्या है ट्रेडिंग ऐप और इससे साइबर अपराधी कैसे लोगों से ठगी करते हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(cyber fraud in dharamshala)

Cyber fraud through trading app in Himachal
ट्रेडिंग ऐप से हिमाचल में "ir

साइबर क्राइम थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार

धर्मशाला: हिमाचल में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और शातिर जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. अब शातिर ठग ट्रेडिंग ऐप के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसी शिकायतें साइबर क्राइम थाना नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला में भी आई है. इस मामले में थाना की ओर से कार्रवाई की जा रही है. ऐसी ही एक शिकायत पर साइबर क्राइम थाना ने शिकंजा कसते हुए पीड़ित को एक लाख से अधिक रुपए की राशि वापस दिलाई है.

साइबर क्राइम थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने कहा कि अब जालसाज, लोगों को ट्रेडिंग का प्रलोभन देकर ठगी कर रहे हैं. सोशल मीडिया व्हाटएसएप और इंस्टाग्राम के माध्यम से भोले-भाले लोगों को फंसाकर शातिर ठग रहे हैं. ट्रेडिंग ऐप और ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 15 से 20 दिन में करीब एक दर्जन ऐसे मामले साइबर थाना के पास पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि हाल ही में एक मामला ट्रेडिंग के माध्यम से ठगी का सामने आया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित को एक लाख रुपए से अधिक की राशि वापिस दिलाई गई है. उन्होंने कहा कि ट्रेडिंग के नाम पर पहले शातिर लोगों को लालच देते हैं, जैसे कि कम राशि लगाकर उन्हें दोगुने पैसे दिए जाते हैं, लेकिन लोग बड़ा अमाउंट लगाते हैं तो ट्रेडिंग ऐप को बंद कर दिया जाता है और फोन नंबर भी गायब हो जाते हैं.

साइबर क्राइम थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला के हेड कॉन्स्टेबल ने कहा कि इसी तरह से शातिर अब ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के जो भी लुभावने मैसेज या कॉल आए तो उसे नजरअंदाज करें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Beware Spam Calls : साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आप भी अपने फोन नंबर को Truecaller से परमानेंट हटाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.