ETV Bharat / state

नौरा पंचायत में थमा कोरोना का कहर, एक हफ्ते से नहीं आया कोई नया मामला

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 1:05 PM IST

नौरा पंचायत में संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है. प्रधान विकास धीमान ने बताया कि अब पंचायत में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुछ दिनों में पंचायत कोरोना फ्री हो जाएगा.

photo
फोटो

पालमपुर: नौरा पंचायत में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है. पंचायत के 7 वार्डों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 तक जा पहुंची थी, लेकिन अब यह संख्या एक दर्जन तक रह गई है. 72 लोग फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, जबकि होम क्वारंटाइन में रह रहे 11 लोग दस से 12 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं. वर्तमान में पंचायत की केवल एक महिला जिसे किडनी में पथरी की समस्या है, वह अभी भी संक्रमित हैं.

वर्तमान में कुल 12 संक्रमित मामले

पंचायत प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी कर्मियों व आशा वर्कर के सहयोग से महामारी पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू किए. शुरू में तो लोगों को नियंत्रित करने में पंचायत को बहुत परेशानी हुई, लेकिन पुलिस की गश्त बढ़ने पर लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए. फिलहाल पंचायत में कुल 12 लोग ही कोरोना संक्रमित हैं.

वीडियो

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

प्रधान विकास धीमान ने बताया कि अब पंचायत में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुछ दिनों में पंचायत कोरोना फ्री हो जाएगा. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को घर-द्वार तक दवाइयां, जरूरत का सामान पहुंचाना और उन्हें घरों तक ही सीमित रखना आसान काम नहीं था. पंचायत सदस्यों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संक्रमित परिवारों को हम महफूज रखने में कामयाब रहे.

घर में रहकर कोरोना को दी मात

होम क्वारंटाइन में रह रहे कुलदीप चौधरी ने कहा कि उनको शुरुआती दौर में ही पॉजिटिव होने की जानकारी टेस्ट के माध्यम से मिल गई. डॉक्टरों ने उन्हें दवाई देकर घर में ही आइसोलेट होने के लिए कहा. डॉक्टरों की सलाह पर वह घर पर ही ठीक हुए.

ग्रामीणों की सरकार से गुहार

सड़क ना होने के कारण किसी संक्रमित को कंधों पर उठाकर तो किसी को चारपाई पर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. ग्रामीण रेखा रानी ने प्रदेश सरकार से कि इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया रद्द, 940 पदों पर हुआ था आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.