ETV Bharat / state

उपचुनाव: सुधीर शर्मा का तंज, कहा- BJP में टिकट को लेकर एक अनार, सौ बीमार

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 7:43 PM IST

प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति रहे. वहीं बैठक के बाद सुधीर शर्मा भाजपा पर तंज कसते नजर आए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

धर्मशाला: प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर चुनावी रण तैयार हो चुका है. प्रदेश की दोनों ताकतवर पार्टियों ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. मंगलवार को धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करने के बाद पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में उपचुनाव में टिकट को लेकर एक अनार, सौ बीमार वाली हालत बनी हुई है. सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर कोई देरी नहीं हुई है, बल्की कांग्रेस अपना प्रत्याशी भाजपा से पहले घोषित कर देगी.

वीडियो

सुधीर शर्मा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उपचुनावों को लेकर भाजपा में बौखलाहट नजर आ रही है. वहीं, चुनावों में कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों और स्थानीय लोगों को लेकर प्रचार में उतरेगी.

Intro:धर्मशाला- पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा में उपचुनाव में टिकट को लेकर एक अनार, सौ बीमार वाली हालत खासकर धर्मशाला में बनी हुई है। आज धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी घोषित करने को कोई देरी नहीं हुई है, अलबत्ता भाजपा से पहले कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी, क्योंकि भाजपा में बौखलाहट नजर आ रही है। कांग्रेस स्थानीय मुद्दों और स्थानीय लोगों को लेकर प्रचार में उतरेगी।  








Body:
सुधीर ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चार मंत्रियों की डयूटियां उपचुनाव में लगाई हैं, उनमें से एक नेता पहले ही असंतुष्ट चल रहे हैं, वो मंत्री बनना चाहते हैं और अन्य में से एक जब मंत्रिमंडल में फेरबदल हो तो  शायद हट जाएं। सभी अपनी-अपनी कुर्सी के लिए उपचुनाव में दौड़ें हैं, न कि कोई भाजपा या धर्मशाला के लिए इस चुनाव में नहीं आया है। 


Conclusion:कांग्रेस पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, सभी एकजुट होकर धर्मशाला से उसकी जीत सुनिश्चित  करेंंगे। युवा कांग्रेस के मुद्दे पर सुधीर ने कहा कि मेरी इस बारे में दिल्ली में चर्चा हो चुकी है, ऐसे में इसे और खींचना ठीक नहीं है। धर्मशाला ब्लाक में युवा कांग्रेस बेहतर कार्य कर रही है प्रदेश स्तर की युवा कांग्रेस बारे हाईकमान को अवगत करवाया है। स्थानीय मुददें को कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।  सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय भी उपचुनाव मुद्दा रहेगा। भाजपा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भूमि न होने की बात कही थी और केंद्रीय विश्वविद्यालय को दो भागों में बांट दिया था। धर्मशाला को दूसरी राजधानी का दर्जा, आईटी पार्क, टयूलिप गार्डन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम, रोप-वे के कार्य मुद्दे रहेंगे, जिनके कार्य अधर में लटके हैं। कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर घर-घर जाएगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.