ETV Bharat / state

धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र में भाग लेने दिल्ली से धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 6:29 PM IST

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu: देर शाम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली से धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu
धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

कांगड़ा: धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए सोमवार को देर शाम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली से धर्मशाला पहुंचे. धर्मशाला पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. वहीं, धर्मशाला पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित होने वाली विधायक दल की बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी कि किस तरह से विपक्ष के सवालों का जवाब देना है.

मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के पास करने को कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब आपदा आई तो भाजपा के लोग ना तो प्रभावित परिवारों के साथ और ना ही हिमाचल प्रदेश के साथ खड़े हुए. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के सभी नेता आक्रोश रैली निकालकर अपना आक्रोश निकल रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल के लिए हर गारंटियों को दिया है उसमें से प्रदेश सरकार ने तीन गारंटियों को पूरा कर दिया है. वह आने वाले समय में बाकी गारंटियों को भी लागू कर देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अभी हाल ही में दुबई का दौरा करके वापस लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ने निवेश से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, टूरिज्म सेक्टर में उनको निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट तो काफी कुछ करना चाहते हैं, लेकिन हम ने अपने इंडस्ट्रीज को दो भागों में बांटा है. उन्होंने कहा कि ग्रीन इंडस्ट्रीज के रूप में हमारे पर्यावरण के रूप में हमारी जलवायु के रूप में इस हिमाचल प्रदेश को हम विकसित करना चाहते हैं और निश्चित तौर पर हमारे अगले जनवरी में उनके आने का यहां कार्यक्रम है जो हमारे पास लैंड एबिलिटी होगी उसके आधार पर उनको प्रोजेक्ट आवंटन किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा ट्रस्ट ग्रीन इंडस्ट्री पर ज्यादा है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा को मंत्री देना की बात नहीं है. कांगड़ा में विकास को विकसित कैसे करना है उसे दृष्टि से बात है. उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश का एक समान विकास करना है और कांगड़ा में पहले चंद्र कुमार मंत्री हैं और पहली बार कांगड़ा के इतिहास में किसी दलित को कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा दिया गया. यह बात भी बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि यादविंदर गोमा यंग है एमबीए भी हैं और लोगों को हम जाति के आधार पर क्षेत्र के आधार पर नहीं, लेकिन एक मेरिट के आधार पर भी हम इनको अधिमान देते हैं और निश्चित रूप से मेरा यह मानना की कांगड़ा में बहुत ज्यादा इस बार हमने जो सरकारी ओधे दिए हैं.

ये भी पढ़ें- जन आक्रोश रैली में बोले जयराम ठाकुर, जनता को झूठी गारंटियों में फंसाने वाली कांग्रेस का समय पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.