3 जनवरी को जोरावर स्टेडियम में होगी मुख्यमंत्री की आभार रैली, तैयारियों में जुटा प्रशासन

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:29 PM IST

Zorawar stadium of Dharamshala

मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू 3 जनवरी को पहली बार कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम (Zorawar stadium of Dharamshala) में उनके लिए आभार कार्यक्रम रखा गया है. वहीं, प्रशासन भी आभार रैली की तैयारियों में जुट गया है.

धर्मशाला: प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM sukhvinder singh sukhu) 3 जनवरी को धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम (Zorawar stadium of Dharamshala) में जनता का आभार व्यक्त करेंगे. उपायुकत कार्यालय में आभार रैली की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में धर्मशाला के नव निर्वाचित विधायक सुधीर शर्मा ने यह बात कही. इस दौरान शाहपुर के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे और उन्होंने भी तैयारियों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.

सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की 3 जनवरी 2023 को धर्मशाला में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और पूरे जिले से लोग इसमें शिरकत करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. आभार रैली की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागों को मुख्यमंत्री की जनसभा में सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर सुझाव दिये तथा उनके क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री की रैली के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागों की भूमिका निश्चित की.

स्पष्ट जनादेश के लिए करेंगे जनता का आभार: सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद यह मुख्यमंत्री का कांगड़ा जिला और विशेष कर धर्मशाला का पहला दौरा होगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा की जनता ने पूरी उत्साह से कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था और क्षेत्र के लोग बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांगड़ा की जनता का सपष्ट जनादेश और आशीर्वाद के लिए 3 जनवरी को आभार व्यक्त करेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कांगड़ा जिले के पहले प्रवास को लेकर जनता में काफी उत्साह है और जोरावार स्टेडियम में लोग भारी संख्या में पहुंच कर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का अभिवादन स्वीकार करेंगे. बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: नए साल का जश्न मनाने आए सैलानियों की गाड़ी परवाणू के समीप पलटी, दो की मौत, चार घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.