ETV Bharat / state

नौकरी का सुनहरा अवसर, 23 फरवरी को शाहपुर ITI में होंगे इस कंपनी के लिए कैंपस इंटरव्यू

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:53 PM IST

23 फरवरी को बद्दी की इंडोरामा कंपनी कैंपस इंटरव्यू आईटीआई शाहपुर में आयोजित करने जा रही है. आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल ई. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 12वीं पास, कोपा, फिटर, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, कारपेंटर, पंप ऑपरेटर कम मकैनिक और इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं.

ITI shahpur
रोजगार चाहिए तो 23 को आएं आईटीआई शाहपुर

कांगड़ा/शाहपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 23 फरवरी को बद्दी की इंडोरामा कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से जमा दो और आईटीआई पास युवाओं का चयन करेगी. जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल ई. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में जमा दो, कोपा, फिटर, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर, कारपेंटर, पंप ऑपरेटर कम मेकैनिक और इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक व्यवसायों के आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं.

आईटीआई शाहपुर प्रिंसिपल ने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इंडोरामा कंपनी की एचआर मैनेजर अभिलाषा तेगटा ने बताया कि यह एक पेट्रोकेमिकल कंपनी है, जिसमें मैनमेड फैब्रिक का निर्माण होता है.

मिलेगी 7,766 रुपए ग्रॉस सैलेरी

कैंपस इंटरव्यू में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी. जिसकी एवज में इन्हें 11,000 रुपये सीटीसी सैलरी दी जाएगी. दूसरे शब्दों में कहें तो पीएफ, ईएससीआई और बोनस कटने के बाद इन्हें 7,766 रुपए ग्रॉस सैलेरी मिलेगी. एक साल के बाद उनकी सैलरी में संशोधन किया जाएगा. इसके अलावा चयनित युवाओं को यह कंपनी यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, सस्ती दर पर बस सुविधा, रहने के लिए कमरा और कैंटीन सुविधा देगी.

आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाएं.

पढ़ें: जल निगम को बिल देने में आ रही परेशानी, अब घरों के दरवाजे के बाहर लगेंगे मीटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.