ETV Bharat / state

कोरोना काल में नौकरी के लिए सुनहरा अवसर, 12 फरवरी को शाहपुर ITI में 'रोजगार मेला'

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 11:55 AM IST

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 12 फरवरी को महावीर स्पिनिंग मिल्स कंपनी छात्र-छात्राओं का करेगी कैपंस प्लेसमेंट. इंटरव्यू के माध्यम से लिखित परीक्षा के बाद 110 छात्र-छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा.

Mahavir Spinning Mills Company to do campus placement in Industrial Training Institute
फोटो

कांगड़ा: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 12 फरवरी को बद्दी की एक प्रतिष्ठित कंपनी महावीर स्पिनिंग मिल्स कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से 110 छात्र-छात्राओं का चयन नियमित आधार पर नौकरी के लिए करेगी. यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि यह कंपनी कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से 18 से 30 वर्ष की आयु की कटिंग एंड स्विंग, ड्रेस मेकिंग, एंब्रॉयडरी, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी और सरफेस आरनामैंट टैक्नीक्स व्यवसायों की 100 छात्राओं का चयन करेगी.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में फिटर व्यवसाय के 10 छात्रों का भी कंपनी सेलेक्शन करेगी. वहीं, इस कैंपस इंटरव्यू में 10वीं व 12वीं पास वे छात्राएं भी भाग ले सकती हैं, जिन्हें सिलाई-कढ़ाई का ज्ञान हो. उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में वे छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकती हैं, जो इस वर्ष अपने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रही हैं. कैंपस इंटरव्यू वाले दिन लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और पर्सनल इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम सेलेक्शन किया जाएगा.

बद्दी इंडस्ट्रीयल एरिया में 10 यूनिट्स

कंपनी के ट्रेनिंग हेड रूप सिंह हर्टा ने बताया कि इस ग्रुपके देश के अलग-अलग हिस्सों में 24 यूनिट्स हैं. अकेले हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी इंडस्ट्रीयल एरिया में 10 यूनिट्स हैं. महावीर स्पिनिंग मिल्स टेक्सटाइल डिविजन उनमें से एक है. यह कंपनी बढ़िया किस्म के फैब्रिक का निर्माण करती है, जो दूसरे देशों को भेजा जाता है.

प्रदेश भर से छात्र-छात्राएं ले सकती है भाग

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू वाले दिन अपने साथ समस्त शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अपने रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाने होंगे. उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर से छात्र-छात्राएं भाग ले सकती हैं और इस मौके का फायदा उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- निजी स्कूलों को भी हर साल करवाना होगा ऑडिट, शिक्षा विभाग को सौंपनी होगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.