ETV Bharat / state

हिमाचल अवैध शराब मामला: पंजाब से लगते छन्नी वैली में 85 हजार लीटर लाहन जब्त, जानें फिर क्या किया

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 9:43 PM IST

जिला मंडी में जहरीली शराब मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस (Himachal illegal liquor case)नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी करवाई कर रही. वहीं, इस अभियान के तहत आज आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने भी पंजाब के साथ लगते सीमांत क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की,जिसमें 85000 लीटर लाहन कच्ची शराब को नष्ट (Illegal liquor destroyed in Himachal)किया गया.

85 thousand illegal liquor seized
हिमाचल अवैध शराब मामला

धर्मशाला: जिला मंडी में जहरीली शराब मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस (Himachal illegal liquor case)नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी करवाई कर रही. वहीं, इस अभियान के तहत आज आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने भी पंजाब के साथ लगते सीमांत क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की,जिसमें 85000 लीटर लाहन कच्ची शराब को नष्ट (Illegal liquor destroyed in Kangra) किया गया. आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग युनूस ने कहा कि विभाग की नूरपुर टीम ने पंजाब के साथ लगते सीमांत क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की. विभाग द्वारा इस करवाई में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस की सहायता ली गई. इसके अतिरिक्त विभाग ने इंदौरा पुलिस थाने से भी इस कार्रवाई को पूर्ण करने के लिए पुलिस सहायता ली.


उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की नूरपुर टीम के सदस्यों ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर संयुक्त करवाई की. विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, लेकिन सीमांत क्षेत्र होने की वजह से कार्रवाई करने में शुरू में कुछ कठिनाइयां आई, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में करवाई की और 85000 लीटर लाहन कच्ची शराब को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अवैध शराब को नष्ट किया गया. यूनुस ने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी करवाई कर रहा और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें :शिमला में दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Last Updated :Feb 16, 2022, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.