ETV Bharat / state

35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, अनुरिया दास ने किया स्वर्ण पदक हासिल

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:01 PM IST

35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का भारतीय खेल प्राधिकरण इंडोर स्टेडियम में समापन हो गया. डाक सेवा हिमाचल प्रदेश के निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री ने इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए एमआर शेरिंग चीफ पोस्ट मास्टर जनरल व पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इंटरनेशनल कोर्ट उदय पवार का आभार व्यक्ति किया.

All India Post Badminton Competition
All India Post Badminton Competition

कांगड़ा: 35वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का भारतीय खेल प्राधिकरण इंडोर स्टेडियम में समापन हो गया. समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश की मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एमआर शेरिंग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं. इंटरनेशनल कोच उदय पवार मुंबई से वर्चुअली इस समापन समारोह में शामिल हुए.

अधीक्षक धर्मशाला सुरेंद्र पाल शर्मा डाक मंडल ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया. इस मेगा इवेंट को धर्मशाला में करवाने के लिए चीफ पोस्ट मास्टर जनरल का धन्यवाद किया.

वीडियो.

उत्तर प्रदेश के विवेक रहे दूसरे स्थान पर

मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एमआर शेरिंग ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. पुरुष एकल में महाराष्ट्र के पीजी आकण्डे ने स्वर्ण पदक जीता. दूसरे स्थान पर हिमाचल के विकास सूद रहे. पुरुष वेट्रन युगल में तमिलनाडु के एमअब्दुल रकीब व महाराष्ट्र के पीजी आकण्डे ने स्वर्ण पदक जीता. केरल के जयमन जॉर्ज व उत्तर प्रदेश के विवेक दूसरे स्थान पर रहे. पुरुष एकल में मध्यप्रदेश के प्रवेश पाटिल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसी वर्ग में राजस्थान के अंकित अरोड़ा दूसरे स्थान पर रहे. हिमाचल के अजय कैद को तीसरा स्थान मिला.

पश्चिम बंगाल की अनुरिया दास ने किया स्वर्ण पदक हासिल

महिला एकल में पश्चिम बंगाल की अनुरिया दास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया. कर्नाटक की आरलीला लक्ष्मी दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता. महिला युगल में कर्नाटका की आरलीला लक्ष्मी व गुजरात की वीएफ बारिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया.

पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

मिक्स डबल मुकाबले में मध्यप्रदेश खिलाड़ियों ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश की छवि व केरल की सिनीमोल पीएस ने दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता. पुरुष युगल में असम के दिव्य ज्योति बोहरा व तमिलनाडु के ई-युवराज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया व तमिलनाडु के एम मोहम्मद रोशन जमीर व एस सुब्रमण्यम दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीता. मिक्स डबल मुकाबले में मध्यप्रदेश के परमेश पाटीदार व असम की मेघा मोर चना बोरा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उन्होंने महाराष्ट्र के ऋतुराज आर देशपांडे व केरल की सिनीमोल की जोड़ी को हराया जिन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ.

डाक सेवा हिमाचल प्रदेश के निदेशक ने आभार किया व्यक्त

डाक सेवा हिमाचल प्रदेश के निदेशक दिनेश कुमार मिस्त्री ने इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए एमआर शेरिंग चीफ पोस्ट मास्टर जनरल व पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इंटरनेशनल कोर्ट उदय पवार का आभार व्यक्ति किया. साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण इंडोर स्टेडियम धर्मशाला के सभी अधिकारियों, स्टाफ और प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें: अधर में लटका भराड़िया स्कूल का भवन निर्माण, पुराने असुरक्षित भवन में पढ़ने को मजबूर छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.