ETV Bharat / state

कांगड़ा जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत, 1241 नए मामले आए सामने

author img

By

Published : May 17, 2021, 10:54 PM IST

corona cases in kangra
कांगड़ा जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत.

सोमवार को कांगड़ा जिले में कोरोना से 25 लोगों की मौत हो गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 36,159 मामले सामने आ चुके हैं,

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कांगड़ा जिले में 25 कोरोना संक्रिमितों की मौत हो गई जबकि 1241 नए मामले सामने आए हैं.

जिले में इनलोगों की हुई कोरोना से मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीएमआई पालमपुर में दाखिल चकोल बैजनाथ की 56 वर्षीय महिला, सिटी अस्पताल मटौर में दाखिल टीपा मैक्लोडगंज की 83 वर्षीय महिला, बलेड़ धर्मशाला के 45 वर्षीय व्यक्ति, सिटी केयर अस्पताल कुठमां में दाखिल नटेहड़ के 75 वर्षीय व्यक्ति, जोनल अस्पताल में दाखिल शमीरपुर के 37 वर्षीय व्यक्ति, होम आइसोलेशन में गरला फतेहपुर के 80 वर्षीय व्यक्ति, टीएमसी में दाखिल नटेहड़ के 72 वर्षीय व्यक्ति और सियूं शाहपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति, होम आइसोलेशन में रह रही ज्वाली की 70 वर्षीय महिला, टीएमसी में उपचाराधीन बैदी की 69 वर्षीय महिला, टीएमसी में दाखिल धुंधली ऊना की 44 वर्षीय महिला, दुगोली की 54 वर्षीय महिला, सुलह पालमपुर की 48 वर्षीय महिला, जैंद की 40 वर्षीय महिला, खैरा की 60 वर्षीय महिला व जवाहर नगर धर्मशाला के 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

इसके अलावा जोनल अस्पताल धर्मशाला की एमरजेंसी में लाई गई नलसूहा देहरा की 55 वर्षीय महिला, होम आइसोलेशन में रह रही पदेर नगरोटा की 52 वर्षीय महिला, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल टंग नरवाणा के 57 वर्षीय व्यक्ति, श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा में दाखिल लंज के 57 वर्षीय व्यक्ति, टांडा में दाखिल मिलिटरी अस्पताल योल में दाखिल मुहल के 72 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर अस्पताल की एमरजैंसी में लाए गए गरगां नूरपुर के 43 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ अस्पताल की एमरजैंसी में लाए गए बयाल पंचरुखी के 75 वर्षीय व्यक्ति, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल दाड़ी की 83 वर्षीय महिला, लोहारड़ी के 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है.

सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने की पुष्टि

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 36,159 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23,947 मरीज स्वस्थ हुए और 686 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केस 11,524 जिला कांगड़ा में हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के राजभवन तक पहुंचा कोरोना, राज्यपाल की पत्नी अस्पताल में भर्ती, हाउस स्टाफ के दो कर्मी भी पॉजिटिव

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, बंदिशों से मामलों में कमी आने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.