ETV Bharat / state

सुजानपुर में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, कुछ दिन पहले सड़क हादसे में हुआ घायल

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 1:15 PM IST

हमीरपुर के पुलिस थाना सुजानपुर के तहत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

सुजानपुर में युवक ने फंदा लगाकर दी जान

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस थाना सुजानपुर के तहत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक अविवाहित था और सुजानपुर में एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर मोटर वाइंडिंग का काम करता था.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह एक हादसे में घायल हुआ था. जिसके बाद जालंधर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था. हादसे के बाद वो कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था. युवक को हर माह चेकअप के लिए जालंधर जाना पड़ता था, लेकिन इससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली.

वीडियो रिपोर्ट.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान शशि कुमार (25) पुत्र सुशील कुमार निवासी वार्ड-6 सुजानपुर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है.

Intro:मानसिक रूप से परेशान युवक ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान, कुछ दिन पहले ही सड़क हादसे में हुआ था घायल
हमीरपुर.
जिला के पुलिस थाना सुजानपुर के तहत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक युवक अविवाहित था और सुजानपुर में एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर मोटर वाइंडिंग का कार्य करता था।
बताया जा रहा है कि एक हादसे में वह घायल हुआ था। इसके बाद जालंधर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। वह कुछ दिन से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। हर माह उसे चेकअप के लिए जालंधर जाना होता था। उसे चेकअप के लिए जालंधर जाना था। लेकिन इससे पहले ही उसने घर पर रात को आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान शशि कुमार (25) पुत्र सुशील कुमार निवासी वार्ड-6 सुजानपुर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। मृतक के पिता सैनिक स्कूल सुजानपुर में सेवारत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। सुबह जब उसकी माता उसे उठाने के लिए कमरे में गई तो देखा कि उसका बेटा फंदे से लटका हुआ है। यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने अन्य सदस्यों को इस बारे में सूचना दी।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।  


Body:cvv


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.