ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के कैंपस में बनेगा ट्रामा सेंटर और मातृ शिशु अस्पताल, सरकार ने जारी किए 40 करोड़

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:55 PM IST

जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माणाधीन कैंपस के कार्यों को गति दी जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है. ऐसे में अब कैंपस में अब ट्रामा सेंटर भी बनेगा. पढे़ं पूरी खबर... (Medical College Hamirpur) (Medical College Hamirpur campus)

Medical College Hamirpur
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर

डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन कैंपस में अब ट्रामा सेंटर भी बनेगा. यहां पर मातृ शिशु अस्पताल ब्लॉक बनाने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है. योजना के तहत 40 करोड़ की धनराशि प्रदेश सरकार की तरफ से जारी की गई है जिससे अब इन कार्यों को गति दी जा रही है. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी होने से जोल सप्पड़ में निर्माण कार्यों की गति तेज हो गई है.

उन्होंने बताया कि अकादमिक ब्लॉक को मार्च के अंत तक और अस्पताल ब्लॉक को जून तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि नए परिसर में ओवर हैड ब्रिज और ट्रामा सेंटर के निर्माण को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे इस प्रोजेक्ट की लागत 384 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. प्रधानाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कॉलेज के अन्य ब्लॉकों जैसे- मातृ-शिशु अस्पताल ब्लॉक, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, मेडिकल विंग और आवासीय ब्लॉक इत्यादि के निर्माण के लिए भी अतिरिक्त जमीन के हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. डॉ. सुमन यादव ने बताया कि कॉलेज प्रशासन हर हफ्ते निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहा है.

सीएम सुक्खू ने कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश: डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माणाधीन कैंपस का कार्य तेज गति से पूरा किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए फंड भी जारी किया गया है. बता दें कि 11 दिसंबर 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू नियमित रूप से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए कैंपस में जारी निर्माण कार्यों की रिपोर्ट ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए बीते दिनों बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को भी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. यही कारण है कि हाल ही के दिनों में नए परिसर में विभिन्न भवनों के निर्माण कार्यों को गति मिली है.

ये भी पढ़ें: अब हिमाचल के निगमों और बोर्डों में होंगी नियुक्तियां, हाईकमान तालमेल बिठाने की करेगा कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.