ETV Bharat / state

Paper Leak Case: कला अध्यापक पोस्टकोड-980 में तीसरी FIR दर्ज, पोस्टकोड-817 JOA में दर्ज करने की तैयारी

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:43 PM IST

कला अध्यापक पोस्ट कोड-980 पेपर लीक मामले में विजिलेंस थाना हमीरपुर में तीसरी एफआईआर दर्ज कर ली है. पिछले कुछ दिनों से यह संभावना जताई आ रही थी कि पेपर लीक प्रकरण में विभिन्न भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक होने पर एफआईआर दर्ज हो सकती है. वहीं, पोस्टकोड-817 जेओए पेपर लीक मामले में जल्द ही FIR दर्ज हो सकती है.

paper leak case in Himachal
paper leak case in Himachal

हमीरपुर: पेपर लीक प्रकरण में कला अध्यापक पोस्ट कोड-980 की भर्ती में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर विजिलेंस थाना हमीरपुर में तीसरी एफआईआर शुक्रवार को दर्ज की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस हमीरपुर रेनू शर्मा ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. पिछले कुछ दिनों से यह संभावना जताई आ रही थी कि पेपर लीक प्रकरण में विभिन्न भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक होने पर एफआईआर दर्ज हो सकती है.

इस मामले में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्टकोड और जूनियर ऑडिटर भर्ती परीक्षा पर दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. जबकि शुक्रवार को कला अध्यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज की गई है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि पोस्ट कोड-817 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी की भर्ती परीक्षा का पर्चा भी लीक हुआ था और इस मामले में भी आगामी दिनों में एफ आईआरदर्ज की जा सकती है.

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड-965 पेपर लीक मामले का खुलासा पिछले साल 23 दिसंबर को हुआ था. जबकि 25 दिसंबर को यह परीक्षा प्रस्तावित थी. इस मामले में कुल 8 आरोपी बनाए गए हैं. मुख्य चार आरोपी अभी तक न्यायिक हिरासत में है. जबकि चार आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. वहीं, कला अध्यापक की भर्ती परीक्षा में एसआईटी की जांच में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पाई गए थी. 2 दिन पहले ही विजिलेंस हेड क्वार्टर शिमला की तरफ से इस भर्ती परीक्षा में भी अलग से दर्ज करने की बात अधिकारियों की तरफ से कही गई थी. वहीं, अब निर्देशों के बाद विजिलेंस थाना हमीरपुर में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज हुई है.

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने कला अध्यापक पोस्टकोड-980 के तहत 314 पदों को भरने के लिए 24 मई 2022 को अधिसूचना जारी की थी. इस परीक्षा के लिए दस्तावेजों का मूल्यांकन भी 16 से 22 दिसंबर के बीच साल 2022 में हो चुका है. बता दें कि 23 दिसंबर को पेपर लीक प्रकरण सामने आ गया था, जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से आयोग के फंक्शनिंग को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं, गड़बड़ी का खुलासा होने पर अब इस भर्ती परीक्षा में भी एफआईआर दर्ज हो गई है.

विजिलेंस हमीरपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेनू शर्मा का कहना है कि निर्देशों के मुताबिक कला अध्यापक भर्ती परीक्षा में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में यह तीसरी एफआईआर है. उन्होंने कहा कि आयोग के पूर्व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए अभी तक लिखित में कोई आदेश नहीं प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में इन छात्रों को यूनिफार्म के बदले मिलेंगे रुपए, सीधे मां के खाते में होंगे ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.