ETV Bharat / state

विद्युत बोर्ड ने किया राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, सैकड़ों कर्मियों ने लिया भाग

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:33 PM IST

राज्य विद्युत बोर्ड

हमीरपुर में प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने दो दिवसीय राज्य सम्मेलन की शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश भर के विद्युत कर्मियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

हमीरपुर: जिला में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने अपने 16वें दो दिवसीय राज्य सम्मेलन की शुरुआत की. राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के पूर्व राज्य महासचिव चंद्र सिंह मंडयाल ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत की.

हमीरपुर में हो रहे इस सम्मेलन में प्रदेश भर से सैकड़ों विद्युत कर्मियों ने कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा. इस अवसर पर राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाडा ने अपने उपस्थित कर्मचारियों से एकजुट हो कर सरकार से अपनी मांगें मनवाने का आह्वान भी किया.

वीडियो

कार्यक्रम के दौरान कुलदीप सिंह खरवाडा ने कहा कि उन्होंने सरकार और विद्युत बोर्ड प्रबंधन से यह मांग की है कि विद्युत कर्मियों पर बढ़ते हुए बोझ को ध्यान में रखते हुए बोर्ड में जल्द नए पदों पर भर्ती शुरू की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मियों को जल्द से जल्द पदोन्नत किया जाए.

कुलदीप सिंह खरवाडा ने आउटसोर्स कर्मियों को एक नीति के तहत बोर्ड में ही समाहित करने के लिए सरकार से नीति बनाने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने सरकार से ईपीएफ में हो रहे घोटाले पर रोक लगाने की मांग भी की.

Intro:राज्य विद्युत बोर्ड के राज्य स्तरीय सम्मेलन में आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने की उठी मांग, मिले सम्मानजनक वेतन
हमीरपुर.
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ 16 वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का हमीरपुर में शनिवार को आगाज हुआ. हमीरपुर सम्पन्न हुआ। इसमें राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के पूर्व में रहे राज्य महासचिव चंद्र सिंह मंडयाल बतौर मुख्यातिथी उपस्थित हुए। सम्मेलन में प्रदेश भर से सैंकडों विद्युत कर्मियों ने हमीरपुर पहंुच कर इसमें भाग लिया तथा अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आवाज बुलंद की। इस अवसर पर राज्य विद्युत कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाडा ने अपने उपस्थित कर्मचारियों से एकजुट हो कर सरकार से अपनी मांगे मनमाने का आहवान किया। इसके अलावा सम्मेलन में और स्वरूप कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने और सीने सम्मानजनक वेतन दिए जाने की मांग भी उठाई गई

बाईट कुलदीप सिंह खरवाडा
इस अवसर पर कुलदीप सिंह खरवाडा ने कहा कि सरकार और विद्युत बोर्ड प्रबंधन से यह मांग कि विद्युत कर्मियों पर बढते हुए बोझ को ध्यान में रखते हुए बोर्ड में शीघ्र नए पदों पर भर्ती शुरू कि जाए अन्यथा इस बोर्ड का काम ठप्प होने की सम्भावना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मियों को शीघ्र पदोन्नत किया जाए ताकि इनका शोषन न हो। उन्होंने आउटसोर्स कर्मियों को एक नीति के तहत बोर्ड में ही समाहित करने के लिए सरकार से नीति बनाने का आग्रह किया। उन्होंने ईपीएफ में हो रहे घोटाले पर रोक लगाने की मांग भी की।


Body:hjj


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.