ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल सुजानपुर का देशभर में दबदबा, NDA में पास हुए सबसे अधिक छात्र

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 4:46 PM IST

सैनिक स्कूल सुजानपुर ने दूसरी बार केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्रीपद नायक ने ट्रॉफी के साथ स्कूल को भेंट स्वरूप 1लाख रूपए की नकद राशि भी दी है.

सैनिक स्कूल के नाम एनडीए में सबसे अधिक छात्र भर्ती करवाने का रिकॉर्ड

हमीरपुर: सैनिक स्कूल सुजानपुर ने एक बार फिर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. यह ट्रॉफी लगातार दूसरी बार सैनिक स्कूल के नाम हुई है.

सैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रधायापक जसकरण सिंह परमार ने कहा कि सैनिक स्कूल सुजानपुर ने एक बार फिर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र के लिए यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल सुजानपुर को मिली है. उन्होंने बताया यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल प्राचार्य ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्रीपद नायक से चंडीगढ़ में प्राप्त की है. ट्रॉफी के साथ मंत्री ने स्कूल को भेंट स्वरूप 1लाख रूपए की नकद राशि भी दी है.

उन्होंने बताया कि देशभर के 31 सैनिक स्कूलों को पछाड़ते हुए दूसरी बार सैनिक स्कूल सुजानपुर ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है. उन्होंने कहा कि इस बार स्कूल 69 छात्रों में से 14 छात्र एनडीए में शामिल हुए हैं. सिंह ने कहा कि एनडीए में सबसे ज्यादा छात्र इसी सत्र में गए हैं, जिसके दम पर स्कूल को यह ट्रॉफी मिली है.

ये भी पढ़ें:गाड़ी में नंबर प्लेट ना होने का गलत तर्क देकर काटा चालान, धरने पर बैठा चालक

उप प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल को दूसरी बार यह ट्रॉफी मिलना इस बात का प्रमाण है कि स्कूल अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद छात्रों को शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. स्कूल स्टाफ के बेहतरीन प्रयासों के दम पर छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया है और यह इस बात का प्रमाण है कि एनडीए में सबसे ज्यादा छात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर से शामिल हो रहे हैं.

Intro:केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी सुजानपुर सैनिक स्कूल का कब्जा, एनडीए में सबसे अधिक छात्र भर्ती करवाने का भी रिकॉर्ड
हमीरपुर.
सबसे ज्यादा एनडीए में छात्र भर्ती करवाने के दम पर सैनिक स्कूल सुजानपुर में एक बार फिर से कंेद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल के नाम हुई है, जो सुजानपुर शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए खुशी की खबर है। केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री द्वारा यह ट्रॉफी सैनिक स्कूल प्राचार्य के हवाले कर दी गई है। गुरुवार को चंडीगढ़ में यह सम्मान सैनिक स्कूल सुजानपुर को मिला है। ट्रॉफी के साथ-साथ एक लाख की नकद राशि भी स्कूल को भेंट स्वरूप प्रदान हुई है। सैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रधानाचार्य जसकरण सिंह परमार ने बताया कि सैनिक स्कूल सुजानपुर ने एक बार फिर से कामयाबी के झंडे गाड़ते हुए केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वर्ष 2018 एवं 19 के इस सेशन कि ये ट्रॉफी सैनिक स्कूल सुजानपुर को मिली है। उन्होंने बताया यह ट्रॉफी गुरुवार को सैनिक स्कूल प्राचार्य ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्रीपद नायक से चंडीगढ़ में प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि देशभर के 31 सैनिक स्कूलों को पछाड़ते हुए दूसरी बार सैनिक स्कूल सुजानपुर ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार स्कूल के जमा दो कक्षा के करीब 69 छात्रों में से 14 छात्र एनडीए में शामिल हुए हैं। ये आंकड़ा सबसे ज्यादा छात्र इसी स्कूल से एनडीए में इस सेशन में गए हैं, का है, जिसके दम पर यह ट्रॉफी स्कूल को मिली है। उप प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल को दूसरी बार यह ट्रॉफी मिलना इस बात का प्रमाण है कि स्कूल अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा देने में छात्रों को कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। स्कूल स्टाफ के बेहतरीन प्रयासों के दम पर छात्र इस मुकाम को हासिल कर रहे हैं कि सबसे ज्यादा सैनिक स्कूल सुजानपुर के छात्र एनडीए में शामिल हो रहे हैं।  


Body:bdjd


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.