ETV Bharat / state

विधायक राजेंद्र राणा उठाया सैनिक स्कूल सुजानपुर का मुद्दा, बोले- टपक रही विद्यालय की छत, ग्रांट दे सरकार

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 1:48 PM IST

प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर को ग्रांट न दिए जाने के मामले को स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने उठाया है. विधानसभा में इस मामले पर आवाज बुलंद करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने प्रदेश के इकलौते सैनिक स्कूल को ग्रांट दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार से उठाई है.

Rajendra Rana demanded grant to Sainik School Sujanpur
विधायक राजेंद्र राणा ने सैनिक स्कूल सुजानपुर को ग्रांट देने की मांग की


हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर को ग्रांट न दिए जाने के मामले को स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने उठाया है. विधानसभा में इस मामले पर आवाज बुलंद करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने प्रदेश के इकलौते सैनिक स्कूल को ग्रांट दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार से उठाई है.

बता दें कि जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के तहत आने वाले सैनिक स्कूल की ग्रांट पर हिमाचल सरकार ने रोक लगा दी है. भारतीय सेना को 500 से अधिक सैन्य अफसर देने वाले सूबे के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा को हर वर्ष दी जाने वाली ग्रांट को इस बार प्रदेश सरकार ने जारी नहीं किया है.

Rajendra Rana demanded grant to Sainik School Sujanpur
सैनिक स्कूल सुजानपुर

बीते वर्ष 2015-16 से कोई ग्रांट न मिलने से इस स्कूल का संचालन मुश्किल हो गया है. आपको यह जान कर भी हैरानी होगी कि इस स्कूल को शुरू हुए 40 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन जब तक स्कूल की जमीन सैनिक स्कूल प्रशासन के नाम नहीं हुई.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण स्कूल है जिसमें अधिकतर बच्चे हिमाचल के पढ़ते हैं उन्होंने कहा कि 3 करोड़ से अधिक का बकाया प्रदेश सरकार का है जो कि सैनिक स्कूल सुजानपुर को दिया जाना है. विधायक का कहना है कि इस स्कूल के कई भवन बने 4 दशक बीत चुके हैं छत टपक रही है जिससे स्कूल संचालन में परेशानी पेश आ रही है. सरकार को स्कूल की महत्ता को समझते हुए जल्द से जल्द ग्रांट जारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बाबा बालक नाथ मंदिर से होगा लाइव आरती का प्रसारण, केंद्र से 1 करोड़ 41 लाख का बजट जारी

Intro:विधायक राजेंद्र राणा बोले सैनिक स्कूल की टपक रही छत, ग्रांट दे प्रदेश सरकार
हमीरपुर.
हिमाचल प्रदेश के इकलौते सैनिक स्कूल सुजानपुर को ग्रांट न दिए जाने के मामले को स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने उठाया है. विधानसभा में इस मामले पर आवाज बुलंद करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने प्रदेश के इकलौते सैनिक स्कूल को ग्रांट दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार से उठाई है.
बता दें कि जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के तहत आने वाले सैनिक स्कूल की ग्रांट पर हिमाचल सरकार ने रोक लगा दी है। भारतीय सेना को 500 से अधिक सैन्य अफसर देने वाले सूबे के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा को हर वर्ष दी जाने वाली ग्रांट को इस बार प्रदेश सरकार ने जारी नहीं किया है। बीते वर्ष 2015-16 से कोई ग्रांट न मिलने से इस स्कूल का संचालन मुश्किल हो गया है। आपको यह जान कर भी हैरानी होगी कि इस स्कूल को शुरू हुए 40 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन जब तक स्कूल की जमीन सैनिक स्कूल प्रशासन के नाम नहीं हुई।




Body:Byte
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण स्कूल है जिसमें अधिकतर बच्चे हिमाचल के पढ़ते हैं उन्होंने कहा कि 3 करोड से अधिक का बकाया प्रदेश सरकार का है जो कि सैनिक स्कूल सुजानपुर को दिया जाना है. विधायक का कहना है कि इस स्कूल के कई भवन बने 4 दशक बीत चुके हैं छत टपक रही है जिससे स्कूल संचालन में परेशानी पेश आ रही हैं. सरकार को स्कूल की महत्ता को समझते हुए जल्द से जल्द ग्रांट जारी करनी चाहिए.


Conclusion:बता दें कि वर्ष 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस स्कूल की आधारशिला रखी थी। 2 नवंबर, 1978 को तत्कालीन भारत के राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने स्कूल का शुभारंभ किया। देशभर में कुल 31 सैनिक स्कूल चल रहे हैं। मीडिया में सैनिक स्कूल को ग्रांट ना दिए जाने का मामला उठने के बाद अब विपक्षी नेताओं ने भी इसे लेकर आवाज बुलंद की है ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार का क्या रुख रहता है इस पर भी सबकी नजर रहेगी. जल्द ही यह भी स्पष्ट होगा कि सरकार इस महत्वपूर्ण संस्थान के संचालन को लेकर कितना गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.