ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, वन विभाग करेगा 311 पदों पर भर्ती

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:58 PM IST

हिमाचल प्रदेश वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती करेगा. जानकारी के मुताबिक वन विभाग में 311 पदों की भर्ती के लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म की छंटनी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी. इसका परिणाम 4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा.

photo
फोटो

हमीरपुर: कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश वन विभाग (Forest Department) फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती करेगा. जानकारी के मुताबिक वन विभाग में 311 पदों पर भर्ती के लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. इस बाबत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

जानिए क्या है योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी प्रदेश से ही 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होना चाहिए. आवेदक की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी. वन विभाग ने 13 सर्किलों बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, नाहन, रामपुर शिमला, सोलन, शिमला शमशी में फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के 311 पद भरे जाने हैं.

बिलासपुर में 30, चंबा 15, धर्मशाला 57, हमीरपुर 37, कुल्लू 30, मंडी 35, नाहन 20, रामपुर 23, शिमला 24, सोलन 17, डब्ल्यूएल शिमला 51, डब्ल्यूडी एल शिमला 3 और शमशी सर्किल में 5 पद भरे जाएंगे.

19 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म की छंटनी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी. वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर से 20 अक्तूबर तक शारीरिक परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 21 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे. जो अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड पूरा करेंगे, उनकी लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी. इसका परिणाम 4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा.

वन निगम में भी भरे जाएंगे 75 वन रक्षकों के पद

गौरतलब है कि विभाग की तरफ से अधिक जानकारी वन विभाग की वेबसाइट (Website of Forest Department) पर उपलब्ध करवाई गई है. हिमाचल प्रदेश वन विभाग और वन निगम में वन रक्षकों (Recruitment of Forest Guard) के कुल 386 पद भरे जा रहे हैं. वन निगम के वन रक्षक के 75 पदों के लिए निगम के निदेशक दक्षिण विज्ञापन रिलीज करेंगे.

ये भी पढ़ें- राजपूतों के हाथ में पहाड़ की सत्ता की कमान, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह तो हिमाचल में जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.