ETV Bharat / state

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पर सियासत, CM सुक्खू के ड्रीम प्रोजेक्ट पर नड्डा बोले- मैंने किया था स्वीकृत, कांग्रेस ने लटकाया

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 10:24 AM IST

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज सियासत का क्रेंद बनता जा रहा है. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने की बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में होड़ दिख रही है. अपने हमीरपुर दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज मैंने स्वीकृत किया था, कांग्रेस ने इसे लटका रखा था. जबकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हैं.

Etv Bharat
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पर सियासत!

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पर सियासत!

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा में सियासी दंगल छिड़ गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र के नादौन के जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इस कॉलेज को मैंने स्वीकृत किया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे लटाक दिया.

सर्किट हाउस हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया. इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने भाषण में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का जिक्र किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को जिला का विकास तीर्थ करार दिया. भाजपा के दोनों ही दिग्गज नेताओं ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के बहाने कांग्रेस पर खूब जुबानी हमला बोला. और इस प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति करने के आरोप भी लगाए.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का भवन निर्माण पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन राजनीति में पूरी तेजी आ गई है. हर बार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग छिड़ जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए कैंपस निर्माण की डेडलाइन लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अब लोकसभा चुनावों के मुहाने पर एक बार फिर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर सियासी अखाड़ा बनता नजर आ रहा है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इसे भाजपा की देन बताते हैं. जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इस मेडिकल कॉलेज को तत्कालीन कांग्रेस सरकार की सौगात बताते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कई दफा सार्वजनिक तौर पर भाजपा को मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर तथ्य सामने रखने की चुनौती दे चुके हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मेडिकल कॉलेज को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कई दफा सार्वजनिक मंच से बता चुके हैं.

'जयराम ने दिलवाई जमीन, जेपी नड्डा ने दिया केंद्र से पैसा': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा यह मेडिकल कॉलेज अगले दो-तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यह मेडिकल कॉलेज 3 साल पहले ही बन जाना था, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसके लिए जमीन मुहैया नहीं करवाई. पूर्व की भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके लिए जमीन मुहैया करवाई और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके लिए इसके लिए केंद्र से पैसा मंजूर करवाया.

'कांग्रेस सरकार ने नहीं दी थी कॉलेज के लिए जमीन': भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए मंजूर किया था. अब इसे बनता देख उन्हें अपार खुशी हो रही है. उन्होंने कहा आप महसूस कर सकते हैं कि बीज लगाने वाले मालिक को जब पौधा बढ़ता हुआ नजर आता है तो कितनी खुशी होती है. स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए वह प्रदेश के कांग्रेस सरकार से जमीन मुहैया करवाने के लिए कहते थे, लेकिन सरकार से नहीं हो पाया. प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आई तो जमीन भी मिली और निर्माण कार्य शुरू हुआ. मेडिकल कॉलेज जिला हमीरपुर में विकास तीर्थ के रूप में विकसित होगा.
ये भी पढ़ें: BJP core group meeting: जेपी नड्डा और धूमल की बंद कमरे में मुलाकात, बीजेपी कोर ग्रुप मीटिंग में 'मिशन 2024' पर मंथन

Last Updated :Jun 13, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.