ETV Bharat / state

NIT Sports Meet: महिला डबल्स बैडमिंटन स्पर्धा में NIT रायपुर बना चैंपियन

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:45 AM IST

NIT हमीरपुर में ऑल इंडिया स्पोर्ट्स मीट (All India NIT Sports Competition) का शनिवार को आगाज हुआ. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक किया जा रहा है. खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, चेस और टेबल टेनिस स्पर्धाओं में विभिन्न एनआईटी के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

NIT Sports Meet
NIT Sports Meet

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में ऑल इंडिया एनआईटी फैकल्टी और स्टाफ मीट खेल प्रतिस्पर्धा (All India NIT Sports Competition) का शनिवार को आगाज हुआ. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 नवंबर तक किया जा रहा है. खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, चेस और टेबल टेनिस स्पर्धाओं में विभिन्न एनआईटी के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस राष्ट्र स्तरीय फैकल्टी स्टाफ और टूर्नामेंट में देश के 22 संस्थानों के 350 महिला और पुरुष हिस्सा ले रहे हैं.

बता दें कि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एचएम सूर्यवंशी ने रविवार को इस प्रतियोगिता का आगाज किया. पहले दिन यहां पर कड़े मुकाबले देखने को मिले. बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में 50 से अधिक उम्र के वर्ग में 6 मैच खेले गए जबकि 50 से कम उम्र वर्ग में 18 मैच खेले गए. महिला सिंगल्स में 10 मैच खेले गए. महिला डबल्स प्रतिस्पर्धा में एनआईटी रायपुर विजेता बनी, जबकि उपविजेता एनआईटी सूरत रहा. बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में 50 से कम उम्र वर्ग वालों में 7 टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं.

इंटीमेशन आईटी नागपुर एनआईटी कालीकट एनआईटी जयपुर एनआईटी सूरत एनआईटी हमीरपुर एनआईटी वारंगल एनआईटी भोपाल शामिल है. चेस प्रतिस्पर्धा में 5 राउंड में से दो राउंड शनिवार को खेले गए. 4 टीम अगले लेवल में पहुंच गए हैं. इसके अलावा टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा में नॉकआउट मुकाबले रविवार को शुरू होंगे. (Badminton event in NIT Hamirpur)(All India NIT Sports meet).

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक एचएम सूर्यवंशी का कहना है कि इस टूर्नामेंट को लेकर फैकल्टी और स्टाफ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इन खेल प्रतिस्पर्धा ओं के माध्यम से सभी को अपनी प्रतिभाओं को दर्शाने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्र स्तरीय टूर्नामेंट का समापन 19 दिसंबर को होगा. इस दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चैंपियन रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: PM मोदी से मुलाकात के बाद हिमाचल लौटेंगे CM सुक्खू, 19 को दिल्ली में होगी शिष्टाचार भेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.