ETV Bharat / state

जनता का भाजपा सरकार से हुआ मोहभंग, 2022 में कांग्रेस की बनेगी सरकार: नेता प्रतिपक्ष

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 4:21 PM IST

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट के दावे और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर बयान दिया है. नेता विपक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चे पर डटेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाली. इस दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी रैली में शामिल हुए. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

नेता विपक्ष का भाजपा पर निशाना

मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट के दावे और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर बयान दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाने वाले नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आगामी विस चुनावों में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के सवाल पर वीरभद्र सिंह की तरफ झुकाव के संकेत भी दिए हैं. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल के जबाव में कहा कि नेतृत्व को लेकर वह फैसला नहीं ले सकते हैं कि पार्टी हाईकमान इस पर निर्णय लेती है.

वीडियो

अग्निहोत्री ने वीरभद्र सिंह को बताया अनुभवी नेता

नेता विपक्ष ने कहा कि पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सरीखे अनुभवी नेता हैं जो अभी भी विधानसभा के हाउस में मौजूद हैं. नेता विपक्ष ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चे पर डटेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: बंगाल को 'सोनार बांग्‍ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.