ETV Bharat / state

हमीरपुर जिला परिषद बैठक: इस बार अधिकारी पहुंचे,लेकिन सबसे ज्यादा सवाल करने वाले नहीं

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:45 PM IST

Many topics were discussed in the Hamirpur district council meeting
हमीरपुर जिला परिषद बैठक

हमीरपुर जिला परिषद की बैठक आज आयोजित की ( (Hamirpur district council meeting))गई. वहीं, पहले बैठक में अधिकारियों के न आने को लेकर सवाल खड़े किए गए थे,लेकिन इस बार बैठक में 18 में से केवल 15 सदस्य ही पहुंच पाए.वहीं,सबसे ज्यादा सवाल करने वाल सदस्य गायब रहे.

हमीरपुर: अधिकारियों के न आने से पहले रद्द हुई जिला परिषद की बैठक का आखिरकार मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित (Hamirpur district council meeting)हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी ने की. बैठक का संचालन एडीएम जितेंद्र सांजटा ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला परिषद 18 में से 15 सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई .


जिला परिषद हमीरपुर की इस त्रैमासिक बैठक में आखिरकार अधिकारी तो पहुंच गए ,लेकिन सबसे अधिक का सवाल रखने वाले जिला परिषद सदस्य ही बैठक से गायब रहे. विभिन्न विभागों को यह सवाल भेजे गए थे और बैठक के एजेंडा में इन्हें शामिल किया गया था. बैठक में अधिकारियों ने इन सवालों का जवाब भी दिया ,लेकिन सवाल रखने वाले उक्त जिला परिषद सदस्य बैठक में नहीं पहुंच पाए. एडीएम जितेंद्र सांजटा ने कहा कि बैठक में जिला परिषद सदस्य द्वारा विभिन्न मुद्दे उठाए गए. त्रैमासिक बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा मुद्दे रखे जाते है.

इस बैठक में मौके पर ही कुछ सदस्यों द्वारा समस्याएं भी रखी गई , 10 मामलों को निपटा दिया गया, जबकि कुछ मामले को निपटाया जाना बाकी है. वहीं, पिछली बैठक में अधिकारियों के न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी बैठक में नहीं पहुंच पाए थे ,जिस वजह से बैठक को रद्द किया गया था. इन अधिकारियों से जवाब तलब भी किया गया. हालांकि, इस बार बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष बबली देवी का कहना है कि जो भी मुद्दे और समस्याएं जिला परिषद के सदस्यों द्वारा उठाई गई. उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें :धुंधी में पहाड़ी से हुआ हिमस्खलन, पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.