ETV Bharat / state

हिमाचल के एकमात्र सैनिक स्कूल को जयराम सरकार से लगा झटका, रिजर्व रखे गए फंड से चल रहा विद्यालय

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:39 AM IST

जयराम सरकार ने प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर को रिफ्रेशमेंट ग्रांट देना बंद कर दिया है. सैनिक स्कूल की आर्थिक स्थिति पहले से ठीक नहीं है. सैनिक स्कूल वर्तमान में रिजर्व रखे गए फंड से चल रहा है. स्कूल प्रशासन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और शीघ्र हल होने की उम्मीद की है.

HP government stopped grant for sainik school hamirpur

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर आजकल आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. जयराम सरकार ने सैनिक स्कूल के बच्चों को मिलने वाली रिफ्रेशमेंट ग्रांट को बंद करने का फैसला लिया है.

बता दें कि जयराम सरकार ने सैनिक स्कूल की मदद करने की जगह अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. एनडीए की नर्सरी के रूप में माना जाना वाला हिमाचल का एकमात्र सैनिक स्कूल के हालात ऐसे हैं कि स्कूल के पास भवन मरम्मत तक करवाने के पैसे नहीं हैं. प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को स्कूल की खस्ताहाल के बारे में अवगत करवा दिया है. राज्य सरकार से बच्चों को मिलने वाली रिफ्रेशमेंट ग्रांट को भी देना बंद कर दिया है.

स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल ने बताया कि स्कूल परिसर की भूमि को स्कूल प्रशासन अपने नाम आज तक नहीं करवा पाया है. स्कूल कैंपस में 11 स्मार्ट क्लासरूम रूम खस्ताहाल होने के बाद अभी तक बंद है. स्कूल में स्थायी डॉक्टर की तैनाती तक नहीं हो पाई है. सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल में चारदीवारी तक उपलब्ध नहीं है. स्कूल वर्तमान में रिजर्व रखे गए फंड से चल रहा है. वह भी अब खत्म होने की कगार पर है.

ऐसे में राज्य सरकार अगर स्कूल के लिए फंड जारी नहीं करती है तो स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा. भवन मेंटेनेंस के लिए करीब सवा करोड़ रुपये स्कूल प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को दिए हैं, लेकिन पैसा जारी होने के बावजूद कार्य नहीं हो रहा है.हालांकि इस समस्या को लेकर हाल ही में स्कूल का एक प्रतिनिधिमंडल उप प्रधानाचार्य की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिलकर समस्याओं के बारे में अवगत भी करवाया था. इसके बावजूद स्कूल को राज्य सरकार की ओर से कोई भी ग्रांट जारी नहीं की गई है.

Intro:एनडीए की नर्सरी कैसे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर की प्रदेश सरकार के आने वाली ग्रांट बंद, आर्थिक तंगी
हमीरपुर.
हिमाचल प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर आजकल आर्थिक तंगहाली से गुजर रहा है। स्कूल को एनडीए की नर्सरी के रूप में माना जाता है. लेकिन हालात ऐसे हैं कि स्कूल के पास भवन मरम्मत तक करवाने के पैसे नहीं हैं। स्कूल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को स्कूूल की खस्ताहाल के बारे में अवगत करवा दिया है। वर्तमान में स्थिति यह है कि राज्य सरकार से मिलने वाली ग्रांट भी स्कूल को नहीं मिल रही है। बच्चों को मिलने वाली रिफ्रेशमेंट ग्रांट को भी राज्य सरकार ने देना बंद कर दिया है। हालांकि इस समस्या को लेकर हाल ही में स्कूल का एक प्रतिनिधिमंडल उप प्रधानाचार्य की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिला था। उन्हें समस्याओं के बारे में अवगत करवाया, लेकिन इसके बावजूद स्कूल को राज्य सरकार की ओर से कोई भी ग्रांट जारी नहीं की गई है।जिस स्थान पर स्कूल कैंपस चल रहा है उस भूमि को स्कूल प्रशासन अपने नाम आज तक नहीं करवा पाया है। स्कूल कैंपस में स्मार्ट क्लासरूम सुविधा भी बंद है, क्योंकि 11 स्मार्ट रूम खस्ताहाल होने के बाद अभी तक सही नहीं हो पाए हैं। 500 से ज्यादा छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल में स्थायी डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है। स्कूल के पास अपना कोई ग्राउंड नहीं है। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल को चारदीवारी तक उपलब्ध नहीं है। स्कूल वर्तमान में रिजर्व रखे गए फंड से चल रहा है, वह भी अब खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में राज्य सरकार अगर स्कूल के लिए फंड जारी नहीं करती है तो स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच जाएगा। भवन मेंटेनेंस के लिए करीब सवा करोड़ रुपये स्कूल प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को दिए हैं, लेकिन पैसा जारी होने के बावजूद कार्य नहीं हो रहा है।

उधर जब इस बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल से बात की गई तो उन्होंने नबताया कि आर्थिक तंगहाली के चलते स्कूल में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। एमओयू आज तक साइन नहीं हुआ है। समस्याओं को उच्च अधिकारियों के समक्ष पत्राचार के माध्यम से पहुंचा दिया गया है। स्कूल उप प्राचार्य जसकरण सिंह परमार ने बताया कि 2 सप्ताह पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिले थे। समस्या को लेकर उन्हें अवगत करवाया है, शीघ्र हल होने की उम्मीद है।  


Body:फह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.