ETV Bharat / state

बस स्टैंड हमीरपुर का सपना होगा पूरा, करोड़ों की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम: CM सुक्खू

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 6:33 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

बस स्टैंड हमीरपुर का सपना जल्द ही पूरा होगा. वहीं, करोड़ों की लागत से हमीरपुर में एक इंडोर स्टेडियम भी बनेगा. ये बात शनिवार को हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

हमीरपुर: हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर विधायक आशीष शर्मा द्वारा आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत के लिए शनिवार को खासा जनसैलाब उमड़ा. जनसभा में भीड़ इतनी थी कि मंच के आगे और मंच के पीछे दोनों और सैकड़ों लोग मौजूद थे. लोगों को बैठने तक के लिए कुर्सियां सभा स्थल पर कम पड़ गई थी. भारी संख्या में आए हुए लोगों को देखकर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी गदगद हो गए.

रैली स्थल पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आशीष शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि 25 सालों से हमीरपुर बस अड्डे का निर्माण कार्य लटक रहा है. उन्होंने कहा कि बस अड्डे के निर्माण की मांग को पूरा किया जाएगा, वहीं हमीरपुर में जल्द ही इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए भी करोडों के बजट का प्रावधान होगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को सबसे बढ़िया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा और कॉलेज में सारी सुविधाएं लोगों को आगामी दिनों में मिलेगी. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा की. सुक्खू ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी जिले को उभारने के लिए काम किया जाएगा और ताल में सरकारी जमीन होने के चलते बड़ा सरकारी संस्थान बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश आर्थिक बदहाली और आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. लेकिन कांग्रेस सरकार विकास में कोई कमी नहीं आने देगी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर 1500 करोड़ रुपये के कर्ज पर जो बयान दे रहे हैं, वो ठीक नहीं है. क्योंकि विकास के लिए कर्ज लेना ही पड़ेगा. पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने प्रदेश की हालत ही ऐसी बना दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों हमीरपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज सीएम रैली के लिए हमीरपुर पहुंचे थे, वहीं 5 और 6 फरवरी को सीएम नादौन में रहेंगे.

गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार: जिले के बिझड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाली 18 वर्षीय मीनाक्षी ठाकुर के इलाज का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी. मीनाक्षी ठाकुर एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर में इस संबंध में प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार.
गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार.

दरअसल, मीनाक्षी ठाकुर ने आज अपनी मां के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से सर्किट हाउस हमीरपुर में भेंट की और उन्हें अवगत करवाया कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. मीनाक्षी ने बताया उसका उपचार पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा है. उसका परिवार इलाज का खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मीनाक्षी की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मीनाक्षी के इलाज के लिए जो भी व्यय होगा, वह प्रदेश सरकार वहन करेगी.

ये भी पढ़ें: Transfers in Himachal: हिमाचल में IAS और HAS अधिकारियों के तबादले, तीन को अतिरिक्त कार्यभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.