ETV Bharat / state

Hamirpur Police ने पकड़ा पर्स स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला, कुछ दिन पहले ही जमानत पर हुआ था रिहा

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:57 PM IST

हमीरपुर जिले में फिल्मी स्टाइल में पर्स छीनने वाले स्कूटी सवार को हमीरपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. बता दें कि आरोपी का नाम दीपक है और अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था. जानें पूरा मामला... (Hamirpur Police).

Hamirpur Police
Hamirpur Police

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले हीरानगर क्षेत्र में दिनदहाड़े पर्स स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी स्नैचर की पहचान दीपक कुमार निवासी गांव अमलैहड़ रंगस तहसील नादौन जिला हमीरपुर रूप में हुई है आरोपी को रविवार को झनियारी नामक स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी व्यक्ति के उपर चोरी (स्नैचिंग) का एक अभियोग थाना नादौन व एक अभियोग थाना बड़सर में पंजीकृत हैं और आरोपी दीपक कुमार अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था.

गौरतलब है कि गत 16 अगस्त को आरोपी स्कूटी सवार ने राह चलती महिला का पर्स छीन लिया था. महिला हीरा नगर क्षेत्र में सड़क मार्ग पर कुछ अन्य महिलाओं के साथ चल रही थी. इसी दौरान सड़क मार्ग से सफेद रंग की स्कूटी पर सवार व्यक्ति ने अचानक महिला का पर्स छीन लिया. चोरी की वारदात का यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि महिला के पास में एटीएम कार्ड मोबाइल फोन तथा ₹3000 की नगदी थी.

Hamirpur Police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि सदर थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करने के बाद इस वारदात के वायरल वीडियो के भी जांच की गई थी. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में टीम ने मामले की गहनता से छानबीन की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ जिला के अन्य थानों में केस दर्ज हुए हैं. क्या है सारा मामला जानने के लिए पुरानी खबर दी गई है. आप विस्तारपूर्वक पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर जिले के हीरानगर में फिल्मी स्टाइल में पर्स स्नेचिंग, वारदात CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.