Himachal Budget 2023: 'सुख' की सरकार से हमीरपुर की जनता की ये है उम्मीदें

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:04 AM IST

CM सुक्खू का पहला बजट.

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के वासियों को इस बार सुक्खू सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं. स्थानीय लोगों को इस बार जिले की कई सालों से लंबित पड़ी मांगों के पूरा होने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर के लोगों को CM सुक्खू के पहले बजट से खासी उम्मीदें.

हमीरपुर: प्रदेश सरकार के पहले बजट सत्र से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के लोगों को खासी उम्मीदें हैं. हमीरपुर जिले के लोगों को उम्मीद है कि इस बार बजट सत्र में लंबित मांगों को पूरा करने के साथ पर्यटन की दृष्टि से हमीरपुर जिले को विकसित करने का कार्य किया जाएगा. पर्यटन रोजगार को बढ़ावा दिए जाने की झलक इस बजट में देखने को मिलेगी ऐसी उम्मीद हमीरपुर जिले के लोगों को है.

पूर्व की भाजपा सरकार में हमीरपुर जिले से भेदभाव के आरोप कांग्रेस द्वारा लगाए गए थे. वहीं, अब कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भी हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में लोगों को अधिक उम्मीदें हैं. हमीरपुर निवासी दीप बजाज का कहना है कि यह हमीरपुर जिले का सौभाग्य है कि यहां से मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि हमीरपुर जिले में हर कार्य अब तेज गति से होगा. जिला मुख्यालय हमीरपुर में बस स्टैंड का निर्माण भी सरकार जरूर करेगी.

स्थानीय युवा रितेश का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद सराहनीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे और हमीरपुर जिले को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की झलक भी इस बजट में देखने को मिलेगी. स्थानीय निवासी दिनेश का कहना है कि उम्मीद है कि सालों पहले से बस स्टैंड हमीरपुर का लटका हुआ कार्य अब पूरा हो जाएगा. बजट में इस कार्य के लिए प्रावधान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से किस तरह से प्रदेश को मदद मिलती है इस पर भी सरकार का कार्य निर्भर करेगा. स्थानीय दुकानदार सुमित कुमार का कहना है कि सामान्य वर्ग के युवाओं और बच्चों को भी वह सुविधा मिलनी चाहिए जो अन्य वर्ग के बच्चों को मिलती है. उन्होंने कहा कि बिजली और पानी फ्री देने के बजाय स्वास्थ्य और शिक्षा सरकार को फ्री करनी चाहिए ताकि हर किसी को उपचार और शिक्षा निशुल्क प्राप्त हो सके.

ये भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र में जनहित मुद्दों पर होगी बात, जनविरोधी फैसलों का होगा विरोध: जयराम ठाकुर

Last Updated :Mar 17, 2023, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.