ETV Bharat / state

पेपर लीक मामला: DIG विजिलेंस जी शिवा कुमार हमीरपुर पहुंचे, बोले- जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा वह गिरफ्तार होगा

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 1:06 PM IST

हमीरपुर के पेपर लीक मामले में डीआईजी विजिलेंस जी शिवा कुमार जांच के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

पेपर लीक प्रकरण
पेपर लीक प्रकरण

डीआईजी विजिलेंस हमीरपुर पहुंचे

हमीरपुर: भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले में 19 भर्ती परीक्षा में जांच के दायरे में हैं. पेपर लीक प्रकरण की पहली एफआईआर में नामजद किए गए आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर की गिरफ्तारी को लेकर भी विजिलेंस ने संकेत दिए. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया जा सकता है. पेपर लीक प्रकरण मामले का रिव्यू करने शनिवार को हमीरपुर पहुंचे डीआईजी विजिलेंस जी शिवा कुमार ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए बड़े खुलासे किए हैं.

पांच मामले हो चुके दर्ज: पेपर लीक प्रकरण के रिव्यू के दौरान जी शिवा कुमार जांच से जुड़े सभी पहलुओं पर विजिलेंस के अधिकारियों से बातचीत की है. बता दें कि पेपर लीक प्रकरण में अब तक 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. मामले में कर्मचारी चयन आयोग के कर्मचारियों सहित कई अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में कुछ आरोपी पुलिस रिमांड में है ,जबकि कुछ न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं.

पेपर खरीद कर कई लग चुके हैं नौकरी: कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आई है. यहां तक की कई अभ्यर्थी पेपर खरीद कर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामले में पिछले कल ट्रैफिक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. यहां आरोपी हमीरपुर जिले का रहने वाला है, जोंकि कांगड़ा में सेवाएं दे रहा था. मामले में एक दो नहीं, बल्कि 19 भर्ती परीक्षाएं अभी तक जांच के दायरे में हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कई अभ्यर्थियों और पेपर लीक प्रकरण से जुड़े हुए लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे वह गिरफ्त में होंगे: डीआईजी विजिलेंस जी शिवा कुमार ने कहा कि भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले की जांच का रिव्यू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक मामले में 5 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कुछ आरोपी पुलिस रिमांड में हैं, जबकि कुछ न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. पूर्व सचिव की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि मामले में छानबीन की जा रहीऔर जिस भी आरोपी के खिलाफ सबूत मिलेंगे उसे जरूर गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Inder Dutt Lakhanpal in Hamirpur: पेपर लीक मामले में पीएम मोदी से न्यायिक जांच की सिफारिश करें सीएम, नहीं तो होगा आंदोलन: लखनपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.