हमीरपुर: वादाखिलाफी का जवाब जनता देगी. हमीरपुर के जो लोग मेरे साथ चल रहे हैं वह जवाब देना बखूबी जानते हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही जमीनी कार्यकर्ता मेरे साथ चल रहे हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बयान दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस को ज्वाइन करने के 48 घंटों के भीतर ही निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बाय-बाय कह दिया था. 68 विधानसभा क्षेत्र वाले हिमाचल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना प्रत्याशी नामांकन की डेड लाइन से महज ढाई घंटे पहले तय कर पाई थी. (Hamirpur Independent Candidate Ashish Sharma) (Ashish Sharma on Congress and BJP)
टिकट को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के झंडे के बैनर के तले नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अगले ही दिन कांग्रेस को छोड़ दिया था. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र इस राजनीतिक उठापटक के चलते प्रदेश भर में चर्चा में रहा था अब नामांकन की तारीख भी निकल चुकी है. ऐसे में अब प्रत्याशी मैदान में डट गए हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कहा कि वह अपनी सच्चाई पर अटल है और जो छल किया गया है, उसका जवाब जनता देगी. वह कमिटमेंट के पक्के हैं और दूसरे को भी इसी नजर से देखते हैं. (Ashish Sharma on Congress) (Ashish Sharma on BJP) (Himachal Assembly Election 2022)
आशीष शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी एवं हमीरपुर से वर्तमान विधायक नरेंद्र ठाकुर पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विधायक की इच्छा शक्ति अगर होती तो हमीरपुर में विकास संभव था. प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और विधायक भी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के थे, लेकिन वह विकास नहीं करवा पाए. 4 साल तक वह लोगों के बीच में नहीं दिखे हैं. यही वजह है कि वह भी आज चुनावी मैदान में हैं. विधायक से लोग इसीलिए नाराज हैं कि वह 4 साल तक जनता के बीच दिखे ही नहीं हैं. (Hamirpur Independent Candidate Ashish Sharma) (Ashish Sharma on Congress and BJP)
आशीष शर्मा ने कहा कि वह पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर कर्मचारियों के साथ हैं. यदि विधायकों को महज एक या 2 दिन विधायक रहने पर उम्र भर के लिए पेंशन है तो कर्मचारियों को भी पेंशन दी जानी चाहिए. वह इस मुद्दे पर हमेशा कर्मचारियों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. बता दें कि प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा भाजपा से ताल्लुक रखते हैं. हमीरपुर सीट से भाजपा टिकट के लिए उनका नाम भी अंतिम दिन प्रत्याशियों में था. भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी उन्हें अप्रोच किया और एक बड़ा सियासी घटनाक्रम हमीरपुर में देखने को मिला. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा बल्लेबाज के रूप में मतों का कितना स्कोर खड़ा कर पाएंगे. (Ashish Sharma on Congress) (Ashish Sharma on BJP) (Rebel Leader in Hamirpur)
ये भी पढ़ें: पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित होंगे बागी, पीएम मोदी की रैलियों से बदल जाएगी हवा: अनुराग ठाकुर