ETV Bharat / state

पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित होंगे बागी, पीएम मोदी की रैलियों से बदल जाएगी हवा: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:10 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों को 6 साल के लिए निष्कासित किया जाएगा और उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं.

Anurag Thakur interview
अनुराग ठाकुर का इंटरव्यू

हमीरपुर: पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों को 6 साल के लिए निष्कासित किया जाएगा और उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के हिमाचल दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के हिमाचल रैलियों के बाद हवा बदल जाएगी और यह हवा भाजपा के पक्ष में वोट में तब्दील होगी. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा में बागियों पर सख्त रुख अपना लिया है. (Union Minister Anurag Thakur) (Regarding Himachal Election 2022)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में लोग और कार्यकर्ता पार्टी का निशान कमल का चिन्ह देखेंगे और बागियों को निष्कासित किया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की चार्जशीट को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से 5 साल तक मूकदर्शक बनकर क्यों बैठे थे? चुनाव के समय प्रोपेगेंडा करने के लिए कांग्रेस के चार्जशीट लेकर आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह पॉलिटिकल गेमिंग है. वह लोग क्या चार्जशीट लाएंगे जो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित होंगे बागी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 और 9 नवंबर को हिमाचल के चारों संसदीय क्षेत्रों में प्रस्तावित रैलियों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी हिमाचल आते हैं, जनता उनको पलकों पर बिठाती है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा और प्रदेश की भाजपा सरकार ने शानदार काम किए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल में आने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है.

पढ़ें- मैं बागी हूं, अनिल शर्मा जैसा विश्वासघाती नहीं: प्रवीण शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 5 और 9 नवंबर को हिमाचल में आएंगे तो एक नई हवा बनेगी और यह हवा वोट में तब्दील हो गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा कर रही है लेकिन उसमें से राहुल गांधी के साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग चल रही है. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी नहीं चल रही है, वह परिवार नहीं जोड़ पा रहे हैं, देश क्या जोड़ पाएंगे. देश में कांग्रेस को छोड़ो अभियान चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.