ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर क्या देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं चाहते हैं: रोहित शर्मा

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 5:53 PM IST

हमीरपुर में जिला कांग्रेस प्रवक्ता रोहित शर्मा ने चंबा जिले में हुए हत्याकांड को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है. रोहित शर्मा ने कहा कि चंबा सलूणी में जो घटना हुई है उसे भाजपा सांप्रदायिकता का रंग दे रही है.

Congress spokesperson Rohit Sharma attack on Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर कांग्रेस प्रवक्ता रोहित शर्मा का हमला

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रोहित शर्मा

हमीरपुर: मनोहर हत्याकांड के बाद प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है. दरअसल, कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी भाजपा को कांग्रेस नेता पलटवार करने में जुटे हैं. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में जिला कांग्रेस प्रवक्ता रोहित शर्मा ने सलूणी घटना को लेकर हमीरपुर के विश्राम गृह में प्रेस वार्ता की है. इस दौरान रोहित शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला है. रोहित शर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिना वजह से मामले को राजनीतिक रंग दे रहे हैं जोकि भाजपा को शोभा नहीं देता है.

'सांप्रदायिकता का रंग दे रही है भाजपा': जिला कांग्रेस प्रवक्ता रोहित शर्मा ने कहां की इससे पहले भी भाजपा गुड़िया मामले को लेकर ओछी राजनीति कर चुकी है, लेकिन इतना बवाल के बाद भी कोई तथ्य सामने नहीं आए थे. रोहित शर्मा ने कहां की चंबा सलूणी में जो घटना घटित हुई है, उसे भाजपा सांप्रदायिकता का रंग दे रही है. जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है. उन्होंने भाजपा से अनुरोध किया है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें, क्योंकि हिमाचल एक शांतिप्रिय प्रदेश है. सलूणी मामले को लेकर कानून अपना काम कर रहा है. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वे सभी लोग आज सलाखों के पीछे हैं.

'सलूणी मामले में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्रदेश सरकार कानूनी कार्रवाई कर रही है. व्यक्ति के पास 12 बीघा जमीन कैसे आई इसकी भी जांच सरकार द्वारा की जा रही है. व्यक्ति के खातों को भी सील किया जा रहा है. अगर हिमाचल की जांच एजेंसियों में कोई कोताही पाई जाएगी. तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जरूर उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.' :- रोहित शर्मा, प्रवक्ता जिला कांग्रेस

'लिखित रूप में एनआईए की मांग को पेश करें भाजपा': रोहित शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एनआईए से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हामी भरा है, लेकिन भाजपा उनसे लिखित रूप में एनआईए की मांग को पेश करें. रोहित शर्मा ने कहा कि चाहे कोई भी संगठन हो वह सलूणी मामले को सांप्रदायिकता के साथ ना जोड़ें, क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और उनके खिलाफ आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमाचल में विकास के लिए प्रयासरत है. जिसके लिए वे केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं ताकि हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बन सकें.

ये भी पढ़ें: Manohar murder case: भाजपा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना, सरकार पर ढुलमुल रवैया अपनाने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.