ETV Bharat / state

Hamirpur Assembly Seat: हमीरपुर में अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल ने डाला वोट

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:51 AM IST

Hamirpur Assembly Seat: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. हमीरपुर व‍िधानसभा सीट पर प‍िछले तीन चुनावों में लगातार भाजपा ही अपनी जीत दर्ज करती आई है. साल 2017 के चुनावों में भाजपा के नरेन्द्र ठाकुर ने 25,854 वोट हास‍िल कर कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 18,623 वोटों पर स‍िमेटते हुए मात दी थी. भाजपा ने एक बार फ‍िर नरेन्‍द्र ठाकुर (BJP Narender Thakur) पर भरोसा जताते हुए चुनावी समर में उतारा है. कांग्रेस ने इस सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा (Congress Dr Puspender Verma) और आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार सुरोच (AAP Sushil Kumar Surroch) को चुनावी दंगल में उतारा है.

Hamirpur Assembly Seat
हमीरपुर में अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल ने डाला वोट

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके परिवार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग (Himachal Voting date) होनी है और 9 दिसंबर को परिणाम घोषित (Himachal election result date) होना है. दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद हिमाचल में आम आदमी पार्टी (AAP) के आ जाने से इस बार का विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) काफी दिलचस्प हो गया है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं राज्य की एक-एक विधानसभा सीट का इतिहास और यहां का राजनीतिक समीकरण. चुनावी माहौल के बीच आज हम आपको बताएंगे हमीरपुर सीट के बारे में. (himachal poll 2022) (himachal voting percentage 2022) (hamirpur assembly seat)

वीडियो.

हमीरपुर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को जीत हासिल हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया को 7,231 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 25,854 वोट, कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया तो 18,623. माकपा के अनिल मनकोटिया को 2,398, आईएनडी के कमल पठानिया को 509 और बसपा के लाल सिंह मस्ताना को 231 वोट मिले थे.

वीडियो.

किस पार्टी ने इस बार किसे दिया टिकट?: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की हमीरपुर सीट पर लड़ने के लिए इस बार बीजेपी की तरफ से नरेंद्र ठाकुर मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को टिकट दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार सरोच को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, इस बार निर्दलीय प्रत्यायाशी आशीष शर्मा मैदान में हैं.

Hamirpur Assembly Seat
हमीरपुर में अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल ने डाला वोट
Last Updated : Nov 12, 2022, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.