ETV Bharat / state

वर्तमान सरकार में हमीरपुर जिले की हो रही अनदेखी- कुलदीप पठानिया

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:31 PM IST

पूर्व विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि हमीरपुर जिले की वर्तमान सरकार में अनदेखी हो रही है. यहां सरकार के मंत्री आने को तैयार नहीं हैं. कोरोना काल में सरकार पूरी तरह से विफल नजर आई है. बीजेपी के शासन काल में आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

former-mla-kuldeep-pathania-raised-questions-on-janmanch
फोटो.

हमीरपुर: पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना जनमंच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले की वर्तमान सरकार में अनदेखी हो रही है. यहां पर आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेने से भी प्रदेश सरकार के मंत्री कतरा रहे हैं. यही कारण रहा कि पिछले रविवार को आयोजित जनमंच में तीन मंत्रियों से कोई भी यहां आने को तैयार नहीं था. अंत में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए जनमंच में पहुंची. लेकिन, यहां पर भी लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में महज अधिकारियों को बेइज्जत किया जा रहा है.


उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जब धूमल मुख्यमंत्री रहे तब भी जिले की अनदेखी हुई और वर्तमान में जयराम सरकार भी इसकी अनदेखी कर रही है. कांग्रेस की सरकार में ही हमीरपुर में विकास कार्य हुए हैं. जिले में जितने भी विकासकार्य हुए हैं वह सब कांग्रेस की देन है.

वीडियो.

कोरोना के संकट काल में भी प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल नजर आई है. एक तरफ जहां आम लोगों पर बंदिशें लगाई जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार मनमानी कर रही है. जनमंच कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है और यहां पर भी एकत्र की जा रही है. जबकि, लोगों की समस्याओं के कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा भाजपा रैली भी प्रदेशभर में कर रही है.

उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले में ना तो उद्योग धंधे स्थापित हो पाए हैं और ना ही यहां पर स्वरोजगार को लेकर वर्तमान भाजपा सरकार कुछ कर पाई है. पूर्व में मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल ने भी हमीरपुर जिले में विशेष उद्योग धंधा स्थापित नहीं किया है. जिस वजह से लोगों को यहां पर रोजगार नहीं मिला है और आम जनमानस सरकार की इन नीतियों के कारण ठगा महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भी रातों-रात बीजेपी बदल सकती है मुख्यमंत्री-विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.