ETV Bharat / state

दो लोगों के सैंपल्स की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव, RCH भोटा से इलाज के बाद किया गया होम क्वारंटाइन

author img

By

Published : May 29, 2020, 10:07 AM IST

हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों के सैंपल्स की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया गया है. इन दोनों मरीजों का इलाज आरसीएच भोटा एवं समर्पित कोविड केयर सेंटर डुग्घा में चल रहा था.

RCH Bhota
दो लोगों के सैंपल्स की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में आज कोरोना संक्रमित दो लोगों के सैंपल्स की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया गया है. इनका उपचार आरसीएच भोटा एवं समर्पित कोविड केयर सेंटर डुग्घा में चल रहा था.

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि टौणीदेवी क्षेत्र के ग्वारडू गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा में 18 मई से उपचाराधीन था. उसके प्रथम फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अब इस व्यक्ति को कड़े होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.

दूसरा व्यक्ति बड़सर क्षेत्र के तेच्छ गांव का है और समर्पित कोविड केयर सेंटर डुग्घा में 16 मई से उपचाराधीन था. इसके फॉलोअप सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इसे भी अब होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया गया है.

बता दें कि हमीरपुर जिला में शुक्रवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा 88 से हो गया है जबकि कुल 98 मामले अभी तक सामने आए हैं. 9 लोगों का सफल उपचार हो चुका है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह पांचों लोग दिल्ली अहमदाबाद मुंबई और राजस्थान से लौटे थे. इन मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. अधिकतर लोग क्वारंटाइन सेंटरों में ही रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 4 पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 50 के पार

ये भी पढ़ें: बिंदल का इस्तीफा BJP के भीतर अंतर्कलह से ध्यान हटाने असफल प्रयास- वीरभद्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.