ETV Bharat / state

भोरंज के धिरड़ में मृत मिला बगुला, बर्ड फ्लू से ग्रामीणों में खौफ

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 9:33 PM IST

भोरंज के धिरड़ में एक बगुला मरा मिला है. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से डरे हुए हैं. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत बगुले को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.

Dead heron found in dhirad
धिरड़ में मिला मृत बगुला

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज के धिरड़ में एक बगुला मरा मिला है. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से डरे हुए हैं. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत बगुले को गड्ढा खोदकर दफनाया गया. इससे पहले बस्सी गांव में दो कौए, तरक्वाड़ी में एक बगुला, लदेहड़ा में एक चमगादड़, लगमनवी में कौआ और टिक्कर में तीतर मृत मिल चुके हैं.

बर्ड फ्लू से ग्रामीणों में खौफ

गांव धिरड़ में लोग नगरोटा की तरफ काम से निकले तो सड़क किनारे बगुला मरा देख सहम गए. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुटने लगी. ग्रामीण बर्ड फ्लू को लेकर चर्चाएं करने लगे. इसके बाद वन विभाग को जानकारी देने के साथ पशुपालन विभाग को सूचित किया.

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर विभाग

मौके पर पहुंची वन विभाग के वन खंड अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को बगुले के पास न जाने की हिदायत दी. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संजीव कालिया ने बताया मृत बगुले को दफना दिया गया है. बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अलर्ट पर है.

ये भी पढ़ें: ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.