ETV Bharat / state

Corona Cases in Himachal: एक्सपर्ट के मुताबिक 'लोगों की लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना', टेस्ट करवाने और मास्क पहनने की सलाह

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 6:52 PM IST

corona cases in hamirpur
हमीरपुर में लापरवाही की वजह से बढ़ रहे कोरोना के मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और जिला हमीरपुर में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बढ़ते मामलों के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पढ़ें पूरी खबर... (Coronavirua cases in Himachal Pradesh) (Himachal Pradesh Covid Case) (Himachal Pradesh Corona News ).

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री.

हमीरपुर: देशभर के साथ-साथ हिमाचल में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जो प्रदेश फरवरी में कोरोना मुक्त हुआ था वहां बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 300 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. लगभग हर जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और एक्टिव मामलों की तादाद शुक्रवार को 1739 पहुंच गई है. कोरोना के मामलों की रफ्तार इतनी तेज है कि करीब 2000 नए मामले पिछले 7 दिन में ही सामने आ चुके हैं. मंडी, कांगड़ा और शिमला जिलों में कोरोना तो बढ़ रहा है लेकिन हैरानी की बात ये है कि बीते कुछ दिन से नए मामलों के लिहाज से हमीरपुर जिला सबसे आगे हैं. जहां रोजाना करीब 50 नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को हमीरपुर में कोरोना के कुल एक्टिव केस 382 हो गए हैं. नए केस मिलने और एक्टिव मामले दोनों में हमीरपुर पहले नंबर पर है.

लोगों की लापरवाही से बढ़ रहे मामले- हमीरपुर सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री के मुताबिक एपिडेमिक एक्ट हटने और लोगों में लापरवाही बढ़ने की वजह से फिर एक बार कोरोना महामारी पांव पसार रही है. पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में भी महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हमीरपुर जिले में महामारी के फैलने की रफ्तार प्रदेश के मुकाबले अधिक नजर आ रही है. इसकी एक वजह हमीरपुर जिले में जनसंख्या घनत्व अधिक होना और महामारी को लेकर बरती जा रही लापरवाही मुख्य कारण है.

हमीरपुर जिले में हैं सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस
हमीरपुर जिले में हैं सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस

टेस्ट जरूर करवाएं और आइसोलेशन में रहें- डॉ. आरके अग्निहोत्री के मुताबिक लोग पिछले 3 साल से कोरोना महामारी के बीच रह रहे हैं. वैक्सीनेशन भी बढ़ी है और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं. मामले कम होने के कारण लोग लापरवाह भी हुए हैं. कई लोग संक्रमण के लक्षण दिखने के बावजूद टेस्ट नहीं करवा रहे हैं जिसके कारण मामले बढ़ रहे हैं. डॉ. अग्निहोत्री की सलाह है कि सर्दी, खांसी, बुखार आदि होने पर टेस्ट जरूर करवाएं और रिपोर्ट आने तक घर पर ही रहें. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेशन में रहें ताकि संक्रमण ना फैले. एक्सपर्ट लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने के साथ-साथ हैंड सेनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं. डॉक्टर आरके अग्निहोत्री के मुताबिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए.

टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं- पिछले 1 सप्ताह से एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाई गई है. जिससे बीमारी के अधिक संक्रमण का खतरा कुछ हद तक निगरानी में आ रहा है. हमीरपुर जिले में टेस्टिंग बढ़ने का ही नतीजा है कि पिछले 3 दिनों में प्रदेश भर के मुकाबले हमीरपुर जिले में अधिक मामले भी सामने आए हैं और टेस्टिंग की रफ्तार भी विभाग ने बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर जगह टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संक्रमण पर नजर बनी रहे और खतरे को कम से कम किया जा सके. हमीरपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 29 नए मामले आए थे, वीरवार को 50 और बुधवार को 144 मामले सामने आए थे.

लोग कोरोना के टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. जिस वजह से दिक्कत हो रही है. कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद लोग लापरवाही बरत रहे हैं- CMO, हमीरपुर

पॉजिटिविटी रेट अधिक है- डॉ. आरके अग्निहोत्री के मुताबिक टेस्टिंग बढ़ने से केस भी बढ़े हैं और पॉजिटिविटि रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है जो अधिक माना जाता है. सभी BMO को आदेश दिए गए हैं कि कोविड के लिए पचास से साठ प्रतिशत RT PCR के टेस्ट किए जाएं. उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को वो नियम अपनाने हैं जो कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान अपनाए थे.

'अस्पताल में मरीज दाखिल नहीं': मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि बढ़ते मामलों के बीच बड़ी राहत ये है कि इस वक्त अस्पतालों में ना के बराबर केस पहुंच रहे हैं और जो हैं भी उनमें इंफेक्शन ज्यादा नहीं है क्योंकि लोगों का घर पर ही उपचार किया जा रहा है.

'10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल': मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि उपायुक्त की अगुवाई में 10 और 11 अप्रैल को प्रदेशभर में कोरोना की तैयारियों से जुड़ी मॉकड्रिल होगी. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अगुवाई में हुई बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री वर्चुअली जुड़े थे. जिसमें पूरे देश में मॉकड्रिल करने के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रियों को अस्पतालों का दौरा करने के लिए कहा गया था. ताकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को बीच तैयारियां पूरी हों.

Read Also- Covid Cases in Himachal : सैंपल कम तो केस कम, फिर भी 7 दिन में 1936 मामले, 2 की मौत

Last Updated :Apr 9, 2023, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.