ETV Bharat / state

CM Sukhu on Jairam Thakur: जयराम अपने आंकड़ों के मुताबिक ही केंद्र से राहत दिलवा दें, हमने विस सत्र बुलाया है, वहां आकर राजनीति करें

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 7:54 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हमीरपुर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सवालों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा जयराम ठाकुर अपने आंकड़ों के मुताबिक ही केंद्र से राहत दिलवा दें. हमने विस सत्र बुलाया है, वहां आकर राजनीति करे. पढ़िए पूरी खबर...(CM Sukhu on Jairam Thakur) (Himachal Assembly Session).

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर हमला

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के दौरे पर भोरंज पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया. उन्होंने कहा राजनीति करने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया है, विपक्ष उसमें जाकर राजनीति करे. नेता प्रतिपक्ष अपने आंकड़ों के मुताबिक ही केंद्र से राहत दिलवा दें. सीएम ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह तंज कसा है.

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बयान दिया था कि कांग्रेस सरकार नुकसान और केंद्र की मदद के सही आंकड़े पेश करे. जिसके जवाब में सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार सही आंकड़े पेश कर रही है. नेता प्रतिपक्ष के पास यदि कोई सही आंकड़ा है तो, उतनी ही राहत केंद्र सरकार से दिलवा दें. सीएम ने तंज कसते हुए कहा इस तरह की राजनीति के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. यदि राजनीति करनी है तो, वहां पर कर लें. मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेकर ही आंकड़े पेश किए जा रहे है.

सीएम सुक्खू ने कहा नेता प्रतिपक्ष के सराज विस क्षेत्र में सरकार हर संभव मदद कर रही है. हेलीकॉप्टर के जरिये राशन सराज में पहुंचाया गया है. केंद्र सरकार की ओर से 200 करोड़ की राहत दी गई है. जबकि नुकसान 12 हजार करोड़ का प्रदेश में हुआ है. जब केंद्र सरकार से कोई राहत मिलेगी, तभी प्रदेश सरकार और लोग संतुष्ट होंगे. प्रशासन और सरकार चुस्त दुरस्त होकर हर संभव कार्य कर रही है.

वहीं, सीएम ने आईएएस अफसर के गुमनाम वायरल पत्र मामले में गिरफ्तारियों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा भरमौर निवासी भाजपा कार्यकर्ता का नाम सामने आया है. पुलिस ने जांच में पता लगाया है कि भरमौर निवासी इस व्यक्ति ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर यह पत्र अपलोड किया था. बीजेपी कार्यकर्ता को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. झूठ नहीं लिखा जाना चाहिए. इस तरह की गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए. इस तरह के गुमनाम पत्र छवि बिगाड़ने का कार्य करते हैं.

गौरतलब है कि वायरल पत्र मामले में शिमला पुलिस ने चंबा से दो और जिले के एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, सीएम सुक्खू ने आपदा के समय सरकार द्वारा किए कार्यों की तारीफ करने के लिए पूर्व सीएम शांता कुमार का आभार जताया है. उन्होंने कहा शांता कुमार ने न सिर्फ सरकार की तारीफ की है, बल्कि भाजपा नेताओं को सरकार का सहयोग करने की सलाह दी है, लेकिन इसके विपरित भाजपा नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए सरकार की आलोचना में जुटे हैं.

उन्होंने कहा हिमाचल में आई त्रासदी से उजड़े हर एक घर को बसाया जाएगा. तिनका-तिनका जोड़ कर सरकार हर एक प्रभावित का पुर्नवास करेगी. राज्यपाल के साथ हुई बैठक पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्यपाल से प्रदेश में हुए भारी नुकसान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. उन्होंने राज्यपाल की तरफ से कुछ सुझाव दिए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: Vikramaditya Singh on JP Nadda: विक्रमादित्य सिंह का जेपी नड्डा पर पलटवार, 'केंद्र से मिली मदद, ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर भी नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.